चीन को निर्यात घटने से अगस्त में जापान को हुआ व्यापार घाटा

Spread the love

तोक्यो
चीन और शेष एशियाई देशों की मांग घटने से जापान का निर्यात पिछले महीने एक साल पहले की तुलना में 0.8 प्रतिशत घट गया है।

जापान के वित्त मंत्रालय की ओर से  जारी शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान जापान के आयात में 18 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। इस तरह अगस्त में जापान का व्यापार घाटा 930.5 अरब येन या 6.3 अरब डॉलर रहा है। लगातार दूसरे महीने जापान को व्यापार घाटा हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार, एशियाई बाजारों को जापान का निर्यात 8.8 प्रतिशत घट गया। इसकी प्रमुख वजह चीन को निर्यात घटना है। चीन को मूल्य में निर्यात 11 प्रतिशत नीचे आ गया है। हाल के महीनों में चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी है। चीन की अर्थव्यवस्था के कोविड-महामारी के बाद उबरने की उम्मीदों को झटका लगा है।

आईएनजी के क्षेत्रीय प्रमुख एशिया-प्रशांत रॉबर्ट कार्नेल ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि चीन में कमजोर पुनरुद्धार का निर्यात पर नकारात्मक असर अभी जारी रहेगा

 

You may have missed