भुपेश बघेल सरकार का काम बोलता है – रेखचंद जैन

Spread the love

कोरोना काल में घर में छुपकर बैठने वाले भाजपाई आज विकास ढूंढ रहे हैं – सुशील मौर्य

जगदलपुर / विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने ग्राम पंचायत बिलोरी 1,बिलोरी 2, हाट पदमूर एवं कैकागढ पंचायत में 42 लाख 21 हजार रुपए के सी सी सड़क, एवं सायकिल स्टैंड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया

जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें बिलोरी 1 हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य लागत 6.27 लाख ,ग्राम पंचायत बिलोरी 2 में सी सी सड़क निर्माण कार्य मोटू घर से सोभा घर तक लागत 10.40 लाख,ग्राम पंचायत घाट पदमूर में सी सी सड़क निर्माण कार्य फूलो घर से श्रीनाथ घर तक लागत 6.24 लाख एवं ग्राम पंचायत कैकागढ में सी सी सड़क निर्माण कार्य सोनू घर से मोनू घर तक 300 मीटर लागत 9.65 लाख ,सी सी सड़क निर्माण कार्य तुलसीराम घर से बामनदेई गुड़ी तक 300 मीटर लागत 9.65 लाख रुपए शामिल हैं

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश जी की सरकार का काम बोलता है आज हमारी सरकार में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं उतने तो भाजपा के पंद्रह सालों के शासन में भी नहीं हुए आज ग्रामीण क्षेत्रों में देव गुड़ी, माता गुड़ी, पुल, पुलिया,सी सी सड़क, नाली , पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर एवं नलकूप खनन जैसे कार्य हुए हैं जिनसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की कोरोना काल में घर में छुपकर बैठने वाले भाजपाई आज विकास ढूंढने निकले हैं जबकि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों सहित पूरी पार्टी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की हर संभव मदद कर रही थी उन्होंने कहा की पौने पांच साल तक घर में बैठने वाले भाजपाई आज विकास का दावा कर रहे हैं यदि इतना ही विकास किया होता तो जनता इतनी बुरी तरह से नकारती नहीं

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य,ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, विनोद सेठिया, वरिष्ठ नेता यशपाल ठाकुर, परमजीत सिंह जशवाल, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, वीर लैखन बघेल, श्रीमती चम्पा कश्यप,श्री संतो, अजय श्रीवास्तव,राजेश जान, श्रीमती भारती सिसोदिया सरपंच बिलोरी 2 श्रीमती सुभद्रा बघेल,मसुराम पुजारी,रामदास, बाबूराम, सरपंच हाट पदमूर श्रीमती अस्ती बघेल,उप सरपंच रूपधर कश्यप,मानसाय बघेल,लखीराम ,सुरेश गुप्ता, सरपंच कैकागढ श्रीमती श्रीमती सोनमती बघेल,उप सरपंच प्रभु राम, पीतांबर , लखेश्वर बघेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

You may have missed