बस्तर परिवहन संघ पहुंच विधायक जैन मिले सदस्यों से
जगदलपुर। बुधवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सुबह भ्रमण पर गीदम मार्ग स्थित बस्तर परिवहन संघ के दफ्तर पहुंचे। सुबह की बोली के लिए एकत्रित सैकड़ों संघ सदस्यों से उन्होने चर्चा की। सदस्यों में इस बात की खुशी झलक रही थी कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय दंतेश्वरी मंदिर के सामने आयोजित आभार सभा में पहली घोषणा संघ को बहाल करने की की थी। भाजपा शासन में बस्तर परिवहन संघ में तालाबंदी, संघ के सदस्यों को मिली प्रशासनिक प्रताड़ना और 10 हजार से अधिक परिवारों के बेरोजगार हो जाने की बात का स्मरण सदस्यों ने किया। विधायक जैन ने कहा कि प्रदेश की कमान संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ में है इसलिए अब किसी भी विषय पर संघ को कोई दिक्कत नहीं होगी। श्री जैन ने बस्तर क्षेत्र में विगत पांच दशक से दी जा रही संघ की सेवा के साथ बस्तर के विकास में परिवहन सेवा के योगदान की भूरी- भूरी प्रशंसा की। बीपीएस के सदस्य विधायक श्री जैन की सादगी, सरलता व उपलब्धता के कायल दिखे और लगातार चर्चा करते रहे। उन्होने अपनी कुछ समस्याएं भी विधायक से साझा की जिनका निदान करने उन्होने आश्वस्त किया।