बड़ी खबर …शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश …स्कूल खुलने से पहले शिक्षक और स्टॉफ को लगवानी होगी वैक्सीन
बड़ी खबर …शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश …स्कूल खुलने से पहले शिक्षक और स्टॉफ को लगवानी होगी वैक्सीन शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को वैक्सीन लगाने का आदेश जारी किया है। दरअसल बीते दिनों कैबिनेट में स्कूल खोलने के फ़ैसला के बाद से बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग के चिंता बनी हुई थी जिसका आज कैबिनेट मैं फैसला लिया गया। दरअसल शिक्षा मंत्री ने कहा था कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल के सभी स्टाप को वैक्सीन लगवानी होगी. मंत्री के संज्ञान लेने के बाद शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों एवं स्कूल के अन्य स्टाफ़ को स्कूल खुलने से पहले वैक्सीन लगवानी होगी। वहीं शिक्षक संघ के मुताबिक, प्रदेश में अभी 60-65 प्रतिशत शिक्षकों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश भर में ढाई, लाख से ज़्यादा शिक्षक है,ऐसे में बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टीका नहीं लगना चिंताजनक है, जिसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि 2 अगस्त से 10वीं 12वीं की ऑफ़लाइन पढ़ाई शुरू होगी. वहीं प्राथमिकी स्कूल एवं मिडिल स्कूल में ऑफ़लाइन पढ़ाई के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लिखित में अनुमति के बाद इस पर स्कूल खोलने का फ़ैसला लिया जाएगा. इस तरह प्रदेश में 56 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी हैं, थोड़ी सी चूक होने पर घर घर कोरोना दस्तक दे सकती है। अभी वर्तमान में शासन द्वारा मोहल्ला क्लास संचालित है एवं कई जगहों पर कोरोना के मरीज भी मिले हैं अब देखना यह होगा कि शासन द्वारा जारी नए आदेश का क्या परिणाम निकलता है।