ब्लैकमलिंग करना युवक को पड़ा भारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
Spread the love

ब्लैकमलिंग करना युवक को पड़ा भारी चढ़ा पुलिस के हत्थे रिपोर्ट.. नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद मोबाइल चीप के प्राइवेट फोटो विडियो को वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेलिंग *पिडित परेशान होकर पहुँचा थाना, पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार *आरोपी देवभोग ब्लाक के मगररोडा का देवभोग के मोबाइल व्यवसायी को लगातार ब्लैकमेलिंग करने वाला मगरगोडा के आरोपी को देवभोग पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। व्यवसायी के मिसिंग मोबाइल चीप के प्राइवेट फोटो विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पिछले कई दिनो से आरोपी दुर्गेश कश्यप बीस हजार की माँग कर रहा था ,पाँच हजार गूगल पे से ट्रांसफ़र करने के बाद भी आरोपी व्यवसायी महेश्वर सिन्हा को लगातार ब्लैकमेलिंग करता रहा था । परेशान व्यवसायी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराया। देवभोग थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारी गरियाबंद एसपी पारुल माथुर एवं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ,एस डी ओ पी संजय ध्रुव को अवगत कराएं एवं उनके आदेश पर थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी से पीड़ित व्यवसायी का बात कराकर दबोचने की योजना बनाई तत्पश्चात आरोपी के बताये ठिकाने पूर पुलिस की टीम पहले से मौजूद थे और पुलिस के फैलाये जाल में आरोपी फँस गया। थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने बताया आरोपी पीड़ित व्यवसायी को अलग अलग मोबाइल नम्बर से वाटसाप मैसेज और काल कर पैसे की माँग कर रहा था। मानसिक रूप से परेशान व्यवसायी ने आरोपी के यूनियन बैंक खाते पर 5 हजार डलवाया था ,आरोपी बाकि के 15 हजार के लिये बार बार परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 384,आई टी एक्ट 67 ए के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। बाईट – हर्षवर्धन सिंह बैस – थाना प्रभारी देवभोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed