पंचायती कार्य मे संरपच पति और उपसरपंच के द्वारा मनमानी करने के कारण रूष्ट पंच नहीं पहुंचे ग्राम सभा में , ग्राम सभा हुआ रद्द …
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी
7803017382
*बिना सूचना व प्रचार प्रसार के रखा गया ग्राम सभा
- ग्रामीणों को नहीं मिला सुचना
*कलेक्टर के आदेश नहीं हुआ पालन l
जनपद पंचायत मैनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुरजीभाटा टी में ग्रामीण को बिना सूचना दिए रख दी गई ग्राम सभा ग्रामीणों को जानकारी तक नहीं जबकि कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद से निर्देश है व्यापक रुप से ग्राम सभा का मुनादी / लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार करने की लेकीन ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की उदासीनता के चलते सिर्फ पंचों को दी गई थी सूचना पर एक भी पंचों की नहीं हुई उपस्थित
पंचायत सचिव जलंधर राजपूत का कहना है कि पंचों को सुचना जारी किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार पंचों ने कहा कि हमें किसी भी कार्य के बारे में जानकारी नहीं दी जाती सरपंच के पति उपसरपंच एवं सचिव मिलकर कार्य को करते है और आज तक न तो मूल भूत की जानकारी दी गई है और न ही 14 वें वित्त की आय व्यय की जानकारी जिसके चलते पूरे पंच रूस्ट है और ग्राम सभा में उपस्थित नहीं हुए