उड़ीसा की गाड़ी से हो रही थी यूरिया खाद का अवैध परिवहन. भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर किया कार्यवाहि करने की मांग..
उड़ीसा की गाड़ी से हो रही थी यूरिया खाद का अवैध परिवहन. भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर किया कार्यवाहि करने की मांग.. बालोद. जिले में खाद की कमी चलते स्थानीय किसानों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं सोसायटी मे खाद की कमी के चलते किसानो को निजी दुकानदारों से अधिक रेट पर खाद लेना पड़ रहा है. जिससे किसानो को राहत नहीं मिल पा रहा है. ग्राम अर्जुनदा से गुणडरदेही होकर धमतरी मार्ग पर उड़ीसा की गाड़ी 350 बोरी यूरिया खाद का अवैध परिवहन करते. हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द चंद्राकर. और जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष तोमन साहू. ने गाड़ी की वैध दस्तावेज की मांग की. जिस पर ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज मौजूद नहीं होने की बात कही. जिसके बाद कृषि विभाग की टीम पहुंची और प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान दर्ज कर पंचनामा बनाया गया. 350 बोरी यूरिया को ज़ब्त कर ट्रक को गुरूर थाने में सुपुर्द किया गया है. जांच अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के बाद अवैध रूप से से ले जा रहे खाद की समुचित दस्तावेज के आधार पर कार्यवाही किया जाएगा. उक्त अवसर पर. तोमन साहू. जिला अध्यक्ष. पुष्पेनद्र चंद्राकर. उज्ज्वल साहू. ईशा प्रकाश साहू. कौशल साहू मंडल अध्यक्ष गुरूर. हेमंत साहू. टुकेश्वर पांडे. पन्ना साहू. अमृत आशीष साहू सरपंच. सेवक राम साहू. लीला राम साहू. टीका राम संवरे. सहित जिला के कई बालोद. गुणडरदेही. गुरूर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद…