गुरुर ब्लॉक के पूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस
गुरुर ब्लॉक के पूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस बालोद–गुरुर ब्लॉक के पूर्व सैनिकों ने नगर के बाजार चौक में हर्षोल्लास के साथ मनाया 22 वाॅ कारगिल विजय दिवस l 26 जुलाई 1999 में भारतीय सेना के जांबाज़ वीरों ने अदम्य साहस दिखाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़ कर तिरंगा फहराया था । सैनिकों के अदम्य साहस को सम्मान देते हुए 26 जुलाई को प्रतिवर्ष देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है । गुरुर ब्लाक के सभी पूर्व सैनिक नगर के बाजार चौक में एकत्रित होकर सर्वप्रथम तिरंगा फहराया तत्पश्चात दीपक और कैंडल जलाकर कारगिल के वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस पावन अवसर पर सभी पूर्व सैनिक उत्साह से भरे रहें। पूरे कार्यक्रम के दौरान भारत माता और शहीदों का जयकारा गूंजता रहा। विजय दिवस समारोह में पूर्व सैनिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री गौकरण साहू, उपाध्यक्ष श्री भीम सिंह साहू, श्री हेमेंद्र कुमार सोनभद्र, श्री नेमीचंद निषाद, श्री नरेंद्र कुमार साहू, श्री भगवती प्रसाद हिरवानी, श्री चंद्रशेखर साहू, सूबेदार महेंद्र कुमार साहू, श्री राकेश साहू, श्री भोलेश्वर कुमार, सम्मानीय शिक्षक श्री छगनलाल पटेल, कुमारी नम्रता साहू, कुमारी दामिनी साहू, विवेक कुमार साहू, त्रयंबक साहू एवं नगर के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहेl बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट