प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में झोल.. विभागीय अधिकारियों के मौन सहमति से चल रही है भर्राशाही…
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में झोल.. विभागीय अधिकारियों के मौन सहमति से चल रही है भर्राशाही… बालोद… सम्वाददाता. राजू मिश्रा. के. नागे.. जिले के गुणडरदेही अनुविभागीय क्षेत्र अन्तरगर्त झीका. परना. घिना. मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7.60 किलोमीटर निर्माण किया जा रहा है. जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 394. 26 लाख रुपये है. सड़क निर्माण कार्य में लगे निर्माणधीन कंपनी एम. एस. एल. सी. कटरे कोरबा..पर शुरू से ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की शिकायत हो रहा था. वहीं. 7 किलो मीटर मे कई जगहों पर पुल पुलिया निर्माण किया जाना है. जिसमें भारी भर्राशाही उजागर हो रहा है. निर्माण कंपनी पर आरोप है कि. जहाँ पर नया पुल पुलिया निर्माण करना था. वहां पुराने पुलों को रिपेयरिंग कर दिया गया है. उक्त जानकारी होने पर अनुविभागीय अधिकारी बी. एस. पटेल से हमारे सम्वाददाता ने संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन बात नहीं हो पाया. जिले में कई सड़क है जो निर्माण के कुछ दिनों बाद से ही. जर्जर होता दिखाई देता है. आखिर इसे क्या समझे. विभागीय देख रेख या फिर ठेकेदार के साथ सांठगांठ.. बने रहे आगे और भी होगा खुलासा..