चितरंजन ने बढ़ाया खोखसरा हायर सेकेंडरी स्कूल का मान 12वीं में लाया 91 प्रतिशत
चितरंजन ने बढ़ाया खोखसरा हायर सेकेंडरी स्कूल का मान 12वीं में लाया 91 प्रतिशत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12 वीं की परिक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें देवभोग विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल खोखसरा में अध्ययनरत चितरंजन कश्यप पिता गिरधारी कश्यप ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का व देवभोग क्षेत्र का नाम रोशन किया। चितरंजन मूलतः कुसुमकानी का निवासी है तथा किसान परिवार से संबंध रखने वाला चितरंजन अपने पिता के खेती किसानों की सहायता करते हुए व कुछ समय अध्ययन करके इस मुकाम को हासिल किया। छात्र का कहना था कि कोरोना काल में स्कूल के ना खुलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पर शिक्षकों के मार्गदर्शन व सच्ची लगन और परिश्रम ने मुझे यह मुकाम हासिल हुआ ,जिसका श्रेय मैं अपने गुरुजनों को देता हूं जिन्होंने मुझे ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न विषयों का बोध कराया। खोखसरा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री जितेश कुमार खरे ने चितरंजन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए कहा कि छात्र के सच्ची लगन और परिश्रम के कारण आज शाले परिवार व हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया जिसके लिए शाला परिवार चितरंजन के इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। श्री खरे ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस सत्र में खोखसरा हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। रिपोर्ट… नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद