खेल पुरस्कार हेतु आवेदन 07 अगस्त तक
खेल पुरस्कार हेतु आवेदन 07 अगस्त तक बेमेतरा – छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता हैं। यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को प्रदाय किये जाते हैं। राज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार से अलंकृत किया जायेगा जो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या राष्ट्रीय खेलों में कोई भी पदक प्राप्त किया गया हो या कोई अधिकृत प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। इसी प्रकार जुनियर वर्ग में उन खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जायेगा जिनके द्वारा जुनिसर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया गया हो। ऐसे खिलाड़ी जिन्होने विगत 5 वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले महिला, पुरूष खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता हैं। (संवाददाता – खेलन सोनवानी।) प्रशिक्षकों, निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अनंकृत किया जायेगा। खेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के ऐसे खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में की हो, जिसके आधार पर उन्हें सम्मानित किये जाने हेतु विचार किया जाये, उन्हें शहीद विनोद चैबे सम्मान से अलंकृत किया जावेगा। इसी प्रकार सीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्राफी प्रदान की जाती हैं। पुरस्कार के नियम राजपत्र में प्रकाशित किये गये हैं, नियमों के अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदकों के पुरस्कार के लिए प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।