रेडी टू ईट खाद्य सामग्री हेतु स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों की चयन प्रक्रिया शुरू…

0
Spread the love

रेडी टू ईट खाद्य सामग्री हेतु स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों की चयन प्रक्रिया शुरू बेमेतरा – जिले के परियोजना बेरला के 03 सेक्टर (आनंदगांव, सरदा 01, देवरबीजा 1) एवं परियोजना खण्डसरा के 01 सेक्टर (बैजी) कुल 04 सेक्टर में रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु 23 जुलाई से महिला स्व-सहायता समूहों के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। आवेदन पत्र जिला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं एवं रजिस्टर्ड डाॅक अथवा कोरियर के द्वारा 22 अगस्त को शाम 04ः00 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव को संबंधित जिला कार्यालय से उपलब्ध कराया जावेगा। जारी आवेदन पत्रों को पंजीकृत कर वितरण किया जावेगा। किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को आवेदन पत्र जारी नही किया जाएगा। अध्यक्ष सचिव के अलावा समूह की अन्य महिला सदस्य को इसी शर्त पर आवेदन वितरण होगा जबकि वह समूह के अध्यक्ष/सचिव द्वारा जारी संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हों। निर्धारित तिथि के बाद के आवेदन पर कोई विचार नही होगा। आवेदन पत्रों के साथ आवश्यक प्रमाणित दस्तावेज अनिवार्यतः संलग्न किया जावे। परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से मुनादी एवं प्रचार प्रसार कराएं। गौरतलब है कि जो समूह अभी कार्यरत है उन्हे भी नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य होगा। स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को ही कार्य दिया जाएगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी विभागीय जिले की वेबसाईड www.cg.bemetara.gov.in में उपलब्ध है। इसके अलावा जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed