ऐसा पंचायत जहां बिना काम के निकाल लिए लाखों की राशि मामला नाली निर्माण का…
ऐसा पंचायत जहां बिना काम के निकाल लिए लाखों की राशि मामला नाली निर्माण का मामला जनपद पंचायत मैनपुर का है ,जहां ग्राम पंचायत सरगीगुडा में नाली निर्माण जैसे जनहित से जुड़े व गंदगी से बचने कार्यों में ना केवल अनियमितताएं बरती गई बल्कि राशि का भी गमन किया गया है । ग्राम पंचायत सरगीगुडा में जून 2020 में नाली निर्माण के नाम से 184820( एक लाख चौरासी हजार आठ सौ बीस) रुपए राशि का आहरण किया गया लेकिन आज अप्रैल 2021 हो चुका है और राशि का आहरण किए 10 माह का समय बीत गया है लेकिन अब तक सरपंच और सचिव ने आहरण की गई ₹184820 की राशि से अपने ग्राम पंचायत में नाली का निर्माण करवाना भी मुनासिब नहीं समझा। एक और जहां शासन द्वारा पंचायत में विकास करने और पंचायत की स्थिति सुधारने के लिए सरकार से लाखों रुपए आवंटित होते हैं जिससे कि लोगों का हित हो सके लोगों को गंदगी का सामना ना करना पड़े। इन बरसात के दिनों में गंदगी का सामना करना पड़ रहा है , बावजूद इसके यहां के सरपंच ने नाली निर्माण करना मुनासिब नहीं समझा लेकिन सरगीगुडा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव निर्माण कार्यों के पैसा आहरण कर पंचायत का विकास करना भूल गए हैं। इस नाली निर्माण के भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं विभाग की भी संलिप्त होने की बू आ रही है ,क्योंकि अगर राशि आवंटित हुआ तो कैसे हुआ। क्योंकि उक्त पंचायत के सरपंच और सचिव को राशि का आहरण किए लगभग 10 माह का समय हो चुका है लेकिन विभाग ने बड़े रकम होने के बावजूद भी ₹184820 से बनने वाले नाले की अब तक सुध भी नहीं ली और आहरण की राशि के कार्य की जानकारी भी नहीं ली और राशि आहरण हो गया ।इससे ऐसा लगता है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इसमें संलिप्त हैं। सरकार पंचायतों में भ्रष्टाचार रोकने और सरकार के पैसे से पंचायत पर विकास करने हेतु सरकार की एक एक पैसे का सदुपयोग करने सरकार ने सभी पंचायतों में डीएससी से पेमेंट का होना तय करवाए हैं ताकि पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार में लगाम लग सके। लेकिन डीएससी पेमेंट होने के बावजूद भी सरगीगुडा के सरपंच सचिव ने सरकार की गाइडलाइन व सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बिना निर्माण कराए ही नाले की राशि आहरण कर ली। जब हमने सरगीगुडा के ग्रामीणों से नाली निर्माण के संबंध में जानकारी ली तो सरगीगुडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भी बताया कि अब तक उनके गांव में कोई भी नाली निर्माण पिछले वर्ष या इस वर्ष नहीं बना है, अब सरगीगुडा के सरपंच सचिव पर सवाल यह उठता है कि उन्होंने 10 माह पहले नाली के नाम से जो राशि आहरण किया उस पैसे को अब तक उन्होंने कहां रखा। ग्रामीणों का कहना है नाली निर्माण ना होने से इन बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,साथ ही उन्होंने कहा की किस कार्य में राशि का उपयोग किया गया। जबकि सरकार के पैसे को व्यक्तिगत कार्य के लिए उपयोग करना व बिना किसी कार्य के स्वयं के पास रखना सरकारी नियमों के विरुद्ध है। रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद