थाना पायलीखंड जुगाड़ की अनोखी पहल, बाड़ी में सब्जी लगाकर ग्रामीणों की ऐसे करते हैं मदद संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी ग्राम अमलीपदर…

0
Spread the love

थाना पायलीखंड जुगाड़ की अनोखी पहल, बाड़ी में सब्जी लगाकर ग्रामीणों की ऐसे करते हैं मदद संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी ग्राम अमलीपदर थाना पायलीखंड जुगाड़ की अनोखी पहल, बाड़ी में सब्जी लगाकर ग्रामीणों की ऐसे करते हैं मदद गरियाबंद / मैनपुर : गरियाबंद जिले की मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल इलाका वनांचल में स्थित है पायलीखंड जुगाड़ पुलिस थाना जहा जन समस्या निवारण के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को साग सब्जी के द्वारा भी मदद पहुंचाई जा रही है जुगाड़ पायलीखंड पुलिस थाना के प्रभारी टीकाराम ध्रुव ने बताया कि यहां पर खाली पड़ी जमीन में पुलिस परिसर में थाना के कर्मचारियों द्वारा सब्जी बाड़ी लगाया गया है जिसमें भाजी, बैंगन, टमाटर, मिर्ची, भिंडी, बरबटी, केला, जैसे अनेक सब्जी उगाया गया है जो की थाना पर तैनात जवानों और पुलिसकर्मियों के मेहनत से अच्छी उपज मिल रही है थाना परिसर अपनी आवश्यकता अनुसार दैनिक उपयोग में इन सब्जियों को ले रहा है इसके अलावा गांव में किसी को सब्जी की अभाव हो तो वह थाना आकर सब्जी ले सकता है यह फरमान भी थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव के माध्यम से दिया गया है जिससे गांव के जरूरतमंद लोग जिसके यहां सब्जी का अभाव रहता है वह थाने आकर सब्जी ले जाता है या थाना के कर्मचारियों द्वारा उनके घर तक भी सब्जी पहुंचा दिया जाता है कभी कभी कैम्प लगाकर सार्वजनिक वितरण भी किया करते हैं आज के समय मे हर एक सब्जी दोगुनी कीमतों में बेची जा रही है प्रति किलो 20 से 60 रू यहाँ तक की 50 से अधिक रु तक भी चला जाता है पर थाना पायलीखंड जुगाड़ की ओर से यह बिल्कुल मुफ़्त है जो कि इन वनांचलों में रहने वाले लोगों के लिए इंसानियत के तौर पर मदद का काम है और यह काम पिछले 2 वर्षों से जारी है लगातार लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए पायलीखंड जुगाड़ पुलिस थाना तत्पर रहा है सरकार के मुफ्त चावल के साथ सब्जी भी है जरूरी थाना प्रभारी ध्रुव बताते हैं कि ग्राम जांगड़ा घने जंगलों से घिरा हुआ है पिछले 2 वर्षों से लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण बाजार भी नहीं बैठ रहा है दूरदराज से कभी कबार सब्जी वाले आते हैं तब ग्रामीणों को सब्जी मिल पाता है या फिर जिन्होंने खुद से कमाए होंगे तो मिल जाता है कहने का मतलब इस इलाके में सरकार का मुफ्त पीडीएस का चांवल तो मिल जाता है पर सब्जी के लिए लोगों को भटकना पड़ता है इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक छोटी सी मदद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर थाना पायलीखंड जुगाड़ की ओर से एक अनोखी पहल शुरू किया गया है पुलिस परिसर में जवान और पुलिसकर्मियों द्वारा सब्जी उगाकर लोगों को सब्जी वितरण कर मदद कर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर जांगड़ा के सरपंच प्रतिनिधि ग्राम के लोगों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ ग्रामीणों को मिल रही खाद्य पदार्थों की मदद से जांगड़ा के सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त नेताम ने थाना के प्रभारी ध्रुव एवम सभी कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed