वैक्सीनेशन सेंटर अरमरीकला में दिखा टीका लगवाने यूवाओ में उत्साह

0
Spread the love

वैक्सीनेशन सेंटर अरमरीकला में दिखा टीका लगवाने यूवाओ में उत्साह बालोद. गुरूर… जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के ग्राम अरमरी कला में कोविड के नियंत्रण संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें सोमवार को टीका 180 डोज उपलब्ध हुआ, जिसमे ग्रामीणों का टीकाकरण हो रहा हैं एवम टीका लगवाने के लिए ग्राम अरमरीकला के एवं आसपास के ग्राम के युवाओं की टोली टीका लगाकर कहा कि अन्य लोगों को भी इस टीका महा अभियान में हाथ बढ़ाना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए, टीका लगवाने में युवा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र डेमन साहू ने बताया कि टीका लगवाने से अब मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, पहले थोड़ा फीवर रहा लेकिन अब जो है स्वस्थ व अच्छा लग रहा है साथ ही भिनेश साहू ने टीका लगवाया और सभी को लगवाने के लिए प्रेरित किया और सभी ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया टीका लगवाने के लिए युगल किशोर साहू, गीतेश, डोमेंद सोनी, विकास पाल, चित्ररेखा, लिमिका आदि युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया टीकाकरण केंद्र में निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिसमें हैं सी.एच.ओ . सी. पी देशमुख , आर. एच .ओ सुनीता मस्के , सीता राम,नीतू निर्मलकर ,ललिता यादव,वैक्सीनेटर दीपिका सिन्हा जिसका टीका लगाने का तरीका बहुत ही बढ़िया है एवम पंजीयन कार्य में विश्वकर्मा सर साथ ही कोमेश्वरी मैम एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती साहू, गिरिजा बंजारे,रोशन पटेल, एवम सहयोगी भूनिका साहू, अर्चना साहू, घनश्याम भारती एवम रासोयो स्वयंसेवक प्रताप सिंह सार्वा ,टेकराम पटेल का भरपूर सहयोग रहा एवम सभी का सेवा काबिले तारीफ है। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed