छांटा रोड में जबरदस्त तरीके से चल रहा है अवैध प्लाटिंग का काम- पाल सिह चावला(बॉबी)

0
Spread the love

छांटा रोड में जबरदस्त तरीके से चल रहा है अवैध प्लाटिंग का काम- पाल सिह चावला(बॉबी) -नगर के खोलीपारा, छांटा रोड के साथ-साथ आउटर में जमीन के अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू हो चुका है। -कृषि भूमि को औने पौने में खरीद रहे है भूमाफिया -किसानों के जमीन को नगर के ही कुछ भूमाफिया सस्ते दामो में खरीद कर कर रहे है अवैध प्लाटिंग नवापारा राजिम- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा थाना एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्राम पंचायतों सहित आसपास के जगह में खुलेआम नगर के ही कुछ भूमाफिया अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार कर रहे हैं। किसानों से उनके किसानी जमीन को औने पौने दाम में लेकर उसमें प्लाटिंग कर जबरदस्त मुनाफा कमा रहे है। उक्त बातें वार्ड क्रमांक 12 गोबरा नवापारा नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ पार्षद श्री पाल सिंह बॉबी चावला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही हैं। गोबरा नवापारा सहित ग्राम पंचायत छांटा के साथ-साथ आउटर में जमीन के अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू हो चुका है। कृषि भूमि की खरीदी-बिक्री जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर जमीन दलाल भी सक्रिय होकर ग्राहक तलाश कर रहे हैं। जमीन लेन देन में सरकारी कर्मचारीयो की ज्यादा पूछ परख होती है।नगर में अवैध कॉलोनियों की बाढ़ बढ़ती जा रही है। इसके साथ आसपास के गांवों में अवैध प्लाटिंग, अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही है।छत्तीसगढ़ शासन के बगैर अनुमति कृषि भूमि को कम दाम पर खरीदकर नगर के ही कुछ नए और पुराने भूमाफिया प्लाट काट रहे हैं। एक ही जमीन को टुकड़ों में दर्जनभर से अधिक लोगों को बेच रहे हैं। यह एक तरह से गैर कानूनी कार्य है। बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें मुख्य रूप से किसानों को लालच देकर उनकी जमीन कम दामों में खरीदकर प्लाटिंग की जा रही है और अधिक दामों में बिना डायवर्सन के ही बेची जा रही है। अवैध प्लाटिंग का यह गोरखधंधा जोरों से चल रहा है। इससे जमीन दलाल करोड़ों रुपए कमा रहे है। लेकिन गोबरा नवापारा तहसील और अभनपुर में बैठे जिम्मेदार अधिकारीयो को इन सब से कोई सरोकार नही हैं। कार्यवाही नही होने से दबी जुबान से लोग अधिकारी की भूमाफियो से आपसी सेटिंग की बात भी कह रहे है ।साथ ही अवैध प्लाटिंग के मामले में कार्रवाई नहीं होती। प्लाटिंग कर रहे जगहों में सुविधाओं का अभाव नगर में अवैध प्लाटिंग का धंधा 20 से 30 वर्षों से चल रहा है। दलालों के चक्कर में लोग जमीन की खरीदी तो कर लेते हैं, लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं मिलती। सिर्फ 10 से 15 फीट की सड़क छोड़ देते हैं जबकि नियम से 40 फिट की पक्की सड़क आपको बना कर देनी होती है। रोड के नाम पर सिर्फ और सिर्फ मुरुम बिछा देते हैं। वर्षों तक कॉलोनी के रहवासियों को बिजली, पानी, सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। अनुमति के नाम पर सिर्फ कर रहे दिखावा गोबरा नवापारा नगर सहित जिले में जितनी भी जमीनों की खरीदी बिक्री हो रही है, उनमें एसडीएम,रजिस्टार, टाऊन व कंट्री प्लानिंग कार्यालय और नगर पालिका में आवेदन देकर औपचारिकता निभा देते हैं। प्लाटिंग के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय से कोई अनुमति नहीं मिली है। नगर व आसपास के किसी भी गांव में जमीन प्लाटिंग की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके बेधड़क अवैध प्लाटिंग जारी है।नगर में सिर्फ एक जगह ही पूरे नियम के तहत कालोनी का निर्माण हो रहा है।बाकी प्लाटिंग अवैध दिखाई दे रही है। मतलब नाक के नीचे ही अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। अवैध कॉलोनी की तैयारी – नगर के छांटा रोड गिरधर गोपाल राइस मिल के आगे तालाब के पास अनेक जगहों में नगर के कुछ जमीन दलाल लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे है। साथ ही खोलीपारा,छाँटा रोड सहित आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में जमीन के खरीदी बिक्री का खेल चल रहा है। यहां पर अवैध कॉलोनी भी टिकाए जा रहे हैं। अधिकारी दे रहे है केवल आश्वासन अवैध प्लाटिंग का खेल गोबरा नवापारा के साथ गांवों में भी जारी है। इस पर कानूनी कार्रवाई के लिए दो विभाग मौजूद है, लेकिन कार्रवाई कोई नहीं कर रहा। नगरीय क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने नगर पालिका गोबरा नवापारा के पास पूरा अधिकार है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग मतलब एसडीएम अभनपुर कार्यालय कार्रवाई कर सकती है। दोनों विभाग के अधिकारी हर बार आश्वासन देते हैं कि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कार्रवाई तो दूर भूमाफिया को नोटिस तक नही दी जाती है। जबकि इस पर बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।कार्यवाही नही होने से नगर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भूमाफिया और अधिकारियों के बीच सेटिंग की बात कर रहे है। वहीं इस पूरे मामले में संवाददाता ने जब नगर के ही सत्ताधारी और विपक्ष के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग पूरी तरह से गलत है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए । श्री चतुर जगत उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा ने कहा कि अवैध कार्य चाहे जो भी हो हम उसका पुरजोर विरोध करते है।अवैध प्लाटिंग भी गलत है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी गोबरा नवापारा मंडल अध्यक्ष श्री उमेश यादव ने कहा कि हम अवैध प्लाटिंग के पुरजोर खिलाफ है नगर के छाँटा रोड में स्थित पैठु तालाब को भी एक व्यक्ति के द्वारा अभी तक कब्जा करके रखा गया है जो कि नियमतः गलत है । वार्ड नंबर 3 के पार्षद श्री मया राम साहू ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए अवैध प्लाटिंग करना सरासर गलत है। पार्षद प्रतिनिधि श्री फागुराम देवांगन ने कहा कि अवैध प्लाटिंग का मामला गम्भीर है इस ओर जिम्मेदार अधिकारी वर्ग को कार्यवाही करना चाहिए।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed