देवभोग लो वोल्टेज़ से नाराज़ पब्लिक “ये दाई ये मेचका ह कूदत हे” सोसियल मीडिया पर ट्रेंड!
देवभोग लो वोल्टेज़ से नाराज़ पब्लिक “ये दाई ये मेचका ह कूदत हे” सोसियल मीडिया पर ट्रेंड! देवभोग : वर्षो से लो वोल्टेज से जूझते देवभोग क्षेत्र के लोगों को राहत देने बीते दिन मेचका से पावर सप्लाई का काम को शुभारंभ किया गया था लोगों को उम्मीद थी कि लो वोल्टेज के समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगा पर पिछले दो दिनों से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी बढ़ गया है पब्लिक का कहना है कि अब पहले से ज्यादा लो वोल्टेज आ रहा है ऊपर से आंख मिचौली भी नहीं थम रहा है लिहाजा सोसिअल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपना नाराजगी जाहिर की है “ये दाई ये मेचका ह कूदत हे” इस पोस्ट पर लोगों ने अपना अपना राय कमेंट जोर शोर से कर रहे है धीरे धीरे यह पोस्ट ट्रेंडिंग की कगार पर है! ज्ञात हो कि देवभोग अमलिपदर क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली के फाल्ट के कारण बार बार हो रहे बिजली कटौती,व लो व्हॉल्टज की समस्या से आंशिक राहत देने इंदागांव सबस्टेशन को 83 किमी दूर नगरी ब्लॉक के मेचका से 33 केव्ही लाइन की सप्लाई से जोड़ने का प्रयास विगत एक वर्षो से किया जा रहा था।स्टेशन में सफल कनेक्शन के बाद जीप अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने स्टेशन में ब्रेकर चार्ज कर बिजली की नई स्पालाई सिस्टम का शुभारम्भ किया। लोगों ने काफी भरोसा उम्मीद की थी कि इससे वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। बरसाती महीनों में बार बार फाल्ट के चलते बिजली कटौती में हो रहे बाधा भी अब दूर होगी। पर फिलहाल मौजूदा स्थिति को देखने पर विपरीत नज़र आ रहा है नए बिजली व्यवस्था की तैयारी प्रगति पर! वर्तमान स्थिति को देखने पर पता चलता है भले ही बाद में बेशक लोगों को इससे काफी राहत मिल सकता है पर अभी भी लो वोल्टेज जारी है, नए बिजली व्यवस्था चल रहा है आशा है लो वोल्टेज से इलाके के हज़ारो लोगों उपभोक्ताओं को छुटकारा मिल सकता है इसको लेके लोगों ने उम्मीद जताई है की हो सकता है अभी शुरुआती दौर पर आंशिक राहत देने इंदागांव सबस्टेशन को 83 किमी दूर नगरी ब्लॉक के मेचका से 33 केव्ही लाइन की सप्लाई की तैयारी खानापूर्ति तकनीकी समस्या दूर किया जा रहा हो कुछ दिन बाद लोगों के उम्मीद के मुताबिक अच्छा बिजली लाइन देखने को मिल सकता है बरहाल इंतज़ार ही कर सकते है |