अमलिपदर क्षेत्र के ग्राप. दाबरीगुड़ा गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण लोगों के लिए बना काल! बरसात के मौसम में बड़ी दुर्घटना की आशंका पंचायत मौन जिम्मेदार कौन संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी अमलीपदर 7803017382

0
Spread the love

अमलिपदर क्षेत्र के ग्राप. दाबरीगुड़ा गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण लोगों के लिए बना काल! बरसात के मौसम में बड़ी दुर्घटना की आशंका पंचायत मौन जिम्मेदार कौन संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी अमलीपदर 7803017382 गरियाबंद / अमलिपदर : सरकार की जनहितकारी योजनाओं कार्यक्रमों पर कुछ जिम्मेदार लोगों के द्वारा अनदेखी और मनमानी करने के चलते आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ता है जुलाई के महीने में नदी नाले उफ़ान में रहते है ऐसे में लोगों के रोज आवाजाही करने के रास्ते के पुलिया ही क्षतिग्रस्त हो तो किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है ऐसे ही मामला अमलिपदर के ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा का सामने आया है जहाँ पुलिया का निर्माण हुआ लेकिन लोगों के लिए काल बना हुआ है पुलिया के ठीक बीचों बीच एक बड़ा सा होल हो गया जो हादसों को न्यौता दे रहा है बतादे खड़ारीपारा जाने वाला मार्ग पर बना यह पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया कई दिनों से टूटा हुआ है किसी ने कभी इसका संज्ञान लेने नहीं पहुंचा जबकि इस रास्ता में सैकड़ो लोगों का रोज आवाजाही हो रहा है पुलिया के स्थिति को देखने से ऐसा लगता है कि गुणवत्ताहीन तरीकों से बनाया गया होगा ग्रामीणों ने कहा कि शिकायतें के बाद भी इसका मरम्मत नहीं किया जा रहा है जो कि अभी बरसात का मौसम चल रहा है जिसमें अत्यधिक बारिश होने पर यह फूल पर पानी भर जाता है जिससे राही करो को मालूम भी नहीं चलता कि यहां पर पुलिया जो है टूट चुका है जिससे भयानक हादसा का भी आशंका बनी रहती है आखिरी सब का जिम्मेदार कौन प्रशासन पंचायत दे क्यों नहीं रहा ध्यान आखिर कब तक ग्रामीणों को अपनी आवाज बार-बार उठानी पड़ेगी और कब उनकी सुनवाई पूरी होगी गरियाबंद / अमलिपदर : सरकार की जनहितकारी योजनाओं कार्यक्रमों पर कुछ जिम्मेदार लोगों के द्वारा अनदेखी और मनमानी करने के चलते आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ता है जुलाई के महीने में नदी नाले उफ़ान में रहते है ऐसे में लोगों के रोज आवाजाही करने के रास्ते के पुलिया ही क्षतिग्रस्त हो तो किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है

ऐसे ही मामला अमलिपदर के ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा का सामने आया है जहाँ पुलिया का निर्माण हुआ लेकिन लोगों के लिए काल बना हुआ है पुलिया के ठीक बीचों बीच एक बड़ा सा होल हो गया जो हादसों को न्यौता दे रहा है बतादे खड़ारीपारा जाने वाला मार्ग पर बना यह पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया कई दिनों से टूटा हुआ है किसी ने कभी इसका संज्ञान लेने नहीं पहुंचा

जबकि इस रास्ता में सैकड़ो लोगों का रोज आवाजाही हो रहा है पुलिया के स्थिति को देखने से ऐसा लगता है कि गुणवत्ताहीन तरीकों से बनाया गया होगा ग्रामीणों ने कहा कि शिकायतें के बाद भी इसका मरम्मत नहीं किया जा रहा है जो कि अभी बरसात का मौसम चल रहा है जिसमें अत्यधिक बारिश होने पर यह फूल पर पानी भर जाता है जिससे राही करो को मालूम भी नहीं चलता कि यहां पर पुलिया जो है टूट चुका है जिससे भयानक हादसा का भी आशंका बनी रहती है आखिरी सब का जिम्मेदार कौन प्रशासन पंचायत दे क्यों नहीं रहा ध्यान आखिर कब तक ग्रामीणों को अपनी आवाज बार-बार उठानी पड़ेगी और कब उनकी सुनवाई पूरी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed