गुरुर के शासकीय महाविद्यालय कॉलेज में किया गया पौधरोपण
गुरुर के शासकीय महाविद्यालय कॉलेज में किया गया पौधरोपण बालोद–शासकीय महाविद्यालय गुरुर में 17.07.2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी एवम् पूर्व छात्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. एल. रावटे ने पौधरोपण का महत्व बताते हुए सभी लोगों को उचित जगह पर पौधा लगाने तथा उनका संरक्षण करने को कहा । महाविद्यालय में स्वयं सेवकों तथा स्टॉफ के द्वारा लाए गए पौधों का महाविद्यालय परिसर में रोपण किया गया साथ ही पूर्व वर्ष में लगाए गए पौधों के आस – पास की सफाई कर एवम् मिट्टी डालकर उनके संरक्षण संबंधी कार्य किया गया । महाविद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधरोपण एवम् संरक्षण का कार्य किया जाता है । उक्त अवसर पर प्रो. एल. हिरवानी, डॉ. वाय. के. धुरवे, प्रो. एस. जोशी, पूर्व छात्रों में ओमेंद्र, कुशल कुमार, महेश्वर, अनिरुद्ध, पंच राम, हिमांशु, पार्वती,गरिमा, संजय कुमार स्वयसेवकों में खेमचंद,अनिल, दिग्विजय, प्रदीप, वेणु, लेखा, वेन कुमार, राकेश, सौरभ,रीतिका, एवम् अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट