कार्यालय सेनानी 14वीं वाहिनी (भा/र) छ.स.बल, धनोरा जिला बालोद मे लक्ष्य शत प्रतिशत टीकाकरण के तहत टीका लगाया गया…..

0
Spread the love

कार्यालय सेनानी 14वीं वाहिनी (भा/र) छ.स.बल, धनोरा जिला बालोद मे लक्ष्य शत प्रतिशत टीकाकरण के तहत टीका लगाया गया….. बालोद. गुरूर… जिले के गुरूर स्थित 14वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल के आवासीय परिसर में स्थित इकाई स्वास्थ केन्द्र में ‘लक्ष्य शत प्रतिशत टिकाकरण’ के तहत के आज दिनांक 17.07.2021 को कोरोना (Covid-19) के बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया गया आज दिनांक 17.07.2021 को 14वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल के आवासीय परिसर अंतर्गत नव निर्मित ‘इकाई स्वास्थ केन्द्र’ में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गुरूर के टीम द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए इकाई में निवासरत लगभग 200 अधि./कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु टिकाकरण का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि 14वीं वाहिनी परिसर में नव निर्मित ‘इकाई स्वास्थ केन्द’ का शुभारंभ दिनांक 12.07.2021 को डॉ.लाल उमेद सिंह सेनानी 14वीं वाहिनी द्वारा किया गया था। श्री जन्मेजय महोवे, कलेक्टर जिला-बालोद एवं श्री वी.एल. रात्रे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला-चिकित्सालय बालोद से सौजन्य भेंट कर शासनार्गत स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी एवं समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर एवं ‘लक्ष्य शत् प्रतिशत टिकाकरण’ के तहत वाहिनी परिसर में निवासरत् अधि./कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए कोरोना के टिकाकरण का आयोजन करने हेतु अनुरोध किया गया था। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गुरूर के टीम द्वारा आज दिनांक 17.07.2021 को इस इकाई के आवासीय परिसर अन्तर्गत नव निर्मित इकाई स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु वाहिनी परिसर में निवासरत अधि./कर्मचारियों के परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क सदस्यों के टिकाकरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में सेनानी डॉ लाल उमेद सिंह, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गुरूर के डॉ जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री जी.आर. रावटे, खण्ड चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी, डॉ दुष्यंत निर्मलकर, श्री के.आर. उर्वशा, श्री डी.के. साहू, कु. पूजा गुप्ता। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरोजनी मनिकपुरी, श्रीमती दुरपत सिन्हा, श्रीमती कैलाश किशोर एवं ग्राम धनोरा के मितानीन श्रीमती सुमन साहू, श्रीमति सुनीता साहू, श्रीमती खिलेश्वरी सिन्हा के साथ ही वाहिनी के आर. राकेश राठौर का विशेष योगदान रहा। सेनानी 14वीं वाहिनी द्वारा अवगत कराया गया कि इसी प्रकार भविष्य में भी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कराया जायेगा। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed