अजब गजब… जनपद का मामला गया थाने ,मामला पंचायत के कूड़ेदान व नाली के गायब होने का

0
Spread the love

अजब गजब… जनपद का मामला गया थाने ,मामला पंचायत के कूड़ेदान व नाली के गायब होने का गरियाबंद। जिले में दो नाली और एक कूड़ेदान की चोरी हो गई है. सुनने में यह भले ही अजीब लगे मगर बुरजाबहाल के ग्रामीण इसी बात की शिकायत लेकर शुक्रवार को देवभोग थाना पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की महिला सरपंच और सचिव ने दो नाली और एक कूड़ेदान के निर्माण के लिए 14 वे वित्त से महीनों पहले 4 लाख रुपये की राशि का आहरण कर लिया है. मगर मौके पर ना नालियां नजर आ रही है ओर ना कूड़ादान दिखाई दे रहा है. नाली और कूड़ेदान की चोरी हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की शिकायत मैनपुर जनपद में की गई थी. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए वे अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से नालियों ओर कूड़ेदान को ढूंढकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि थाना प्रभारी ने शिकायत निर्माण कार्य से जुड़ी होने का हवाला देकर ग्रामीणों को जनपद पंचायत जाने की सलाह देते हुए शिकायत लिखने से मना कर दिया है। अब ग्रामीण पुनः जनपद पंचायत मैनपुर जाकर सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की पुनः अपील करने की बात कह रहे हैं। रिपोर्:- नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद देवभोग गरियाबंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed