हथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन पर महिलाओं ने लगाया कमीशन लेने का आरोप, कहा- मना करने पर आदेश निरस्त करने की देते है धमकी ….

0
Spread the love

हथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन पर महिलाओं ने लगाया कमीशन लेने का आरोप, कहा- मना करने पर आदेश निरस्त करने की देते है धमकी …. रायपुर : हथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन की मुश्किलें बढ़ सकती है. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उन पर कमीशन मांगने और अभद्र व्यवहार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए है. समूह की महिलाओं ने बताया कि अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन द्वारा उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर गणवेश सिलाई कार्य के एवज में कमीशन की मांग की है. कमीशन नही देने पर आदेश निरस्त कराने की धमकी दी है. महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शोभा ठाकुर ने सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मोतीलाल देवांगन ने गणवेश सिलाई कार्य आदेश दिलाने के एवज में कमीशन देने की मांग की है. कमीशन देने से इनकार करने पर आदेश निरस्त कर देने की भी धमकी दे रहे है. इस संबंध में जब महिलाओं ने प्रेस और मुख्यमंत्री से सहायता मांगी तो उसके बाद से मोतीलाल देवांगन द्वारा शिकायत वपास लेने को लेकर कई प्रकार से दबाव बनाना शुरू कर दिया. शोभा ठाकुर ने यह भी कहा कि अवकाश के दिन गाड़ी भेज कर उन्हें जबरदस्ती ले जाने के लिए आदमी भेजे गए. जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से की है. यही नही उनके खिलाफ वकील के माध्यम से मानहानि का नोटिस भी भिजवा दिया. जिसका जवाब समय रहते महिला समूह ने कोर्ट में दे दिया है. आपको बता दे यह पहला मामला नही इससे पहले भी बुनकर सहकारी समिति शासकीय स्कूल के प्राचार्य पर लगा रिश्वत लेने लगा आरोप, भाजपा ने जिला शिक्षा अधिकारी का किया घेराव, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed