सेना के जवान सूर्या को मुचलके धारों में जमानत नहीं देना कही राजनिती दबाव तो नहीं ?
सेना के जवान सूर्या को मुचलके धारों में जमानत नहीं देना कही राजनिती दबाव तो नहीं ? किसान नेता योगेश तिवारी की घोषणा जवान को जमानत नहीं मिलने पर एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव छुट्टी पर आए सेना के जवान सूर्या चौहान को झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया गया । जवान के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है । अब सत्ता पक्ष के दबाव में जानबूझकर सेना के जवान को 151 जैसे जमानती धारों में ज़मानत नहीं देने का खेल चल रहा है, जो निंदनीय है । जवान सूर्य 5 दिनों से जेल में है, इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था । वे लगातार जवान के परिवार के संपर्क में हैं, जवान के परिवार जनों ने बताया कि जानबूझकर जमानत नहीं दी जा रही है । जवान की जमानत नही होने पर किसान नेता योगेश तिवारी ने एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय घेराव की घोषणा की है इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को अवगत करा दिया है । किसान नेता ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है ।