गरियाबंद सड़क पर दिखा दुर्लभ अजगर का बच्चा, देखिये वायरल वीडियो संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी

0
Spread the love

गरियाबंद सड़क पर दिखा दुर्लभ अजगर का बच्चा, देखिये वायरल वीडियो संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी गरियाबंद: गरियाबंद जिला वन प्राकृतिक संपदाओं से भरा हुआ है वही वन्य जीव जंतुओं की भी विचरण अक्सर देखा जाता है इन दिनों बरसात की शुरुआती दिनों पर कई जीव जंतु रोड से इस पार से उस पार करते हुए देखा जा रहा है वही बीती रात एक अजगर के बच्चा को नेशनल हाईवे क्रॉस करते हुए देखा गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कर रहा है बतादें यह दुर्लभ अजगर हमेशा दिखाई नहीं देता कभी कबार संजोग वश देखने को मिलता है गरियाबंद जिला वनो से आच्छादित प्रकृति से घिरा हुआ घनघोर जंगल है चारों तरफ नदी, नाले, पहाड़ एवं विक्राल जंगल है, मिली सूत्रों के जानकारी अनुसार गरियाबंद से मात्र चार किलोमीटर दूर बीती रात लगभग 11.30 बजे अमन ढाबा के आगे रोड़ पर अजगर का बच्चा रेंगते हुए देखा गया,वही अजगर की लंबाई अनुमानित 10 फिट बताई जा रही है इससे बता चलता है कि नदी,नाले के आसपास और अजगर हो सकते है आसपास के जंगलों की बात की जाय तो भारी मात्रा में प्रकृति में क्रिड़ा करते हुए हिरण का झुंड,जंगली शुअर,लकड़बघ्घा,खरगोश, जंगली मुर्गा, नील गाय,टायसन एवं तेदुएं इस जंगल में विचरण करते हैं गर्मी के दिनों में तौरेगा बांध जंगली जानवरों के लिए पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत है अक्सर पर्यटक सुबह और शाम को इन जंगली जानवरों को देखते हैं और मंत्र मुग्ध हो जाते है।

बतादें यह दुर्लभ अजगर हमेशा दिखाई नहीं देता कभी कबार संजोग वश देखने को मिलता है गरियाबंद जिला वनो से आच्छादित प्रकृति से घिरा हुआ घनघोर जंगल है चारों तरफ नदी, नाले, पहाड़ एवं विक्राल जंगल है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed