पायली खंड जुगाड़ थाना प्रभारी ध्रुव ने ली ग्रामीणों की बैठक, भ्रामिक तत्वों से सचेत दूर रहने की सलाह
पायली खंड जुगाड़ थाना प्रभारी ध्रुव ने ली ग्रामीणों की बैठक, भ्रामिक तत्वों से सचेत दूर रहने की सलाह मैनपुर : अक्सर देखा जाता है गांव गलियों ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोई भी आकर बहला-फुसलाकर भ्रामिक चीजें दिखाकर ठग कर चला जाता है आए दिन इससे जुड़ी कई शिकायतें देखने को सुनने को मिलता रहता है गांव वाले भोले भाले होते हैं वास्तविकता जाने बगैर दूसरे के ऊपर विश्वास कर बैठते हैं और इसका आर्थिक क्षति गांव वालों को भुगतना पड़ता है और इस तरह के अनेकों प्रकार की गतिविधियां इन दिनों गांव ग्रामीण इलाकों में चल रही है जिसे सचेत होना जरूरी है जिसे लेकर ग्रामीणों को सचेत करने के उद्देश्य से पायली खंड जुगाड़ के थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव द्वारा ग्रामीणों की आवश्यक बैठक बुलाया गया और भ्रामिक तत्वों से दूर रहने का सचेत किया प्रभारी ध्रुव ने बताये की आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को ग्राम जांगड़ा में ग्राम रक्षा समिति के साथ मीटिंग लिया गया जिसमें क्षेत्र में अजनबी बाहरी व्यक्तियों के भ्रमण एवं बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों आदिवासी जनजातियों को गुमराह करने की सूचना पर ग्राम जांगड़ा में सुरक्षा समिति का मीटिंग लिया गया मीटिंग में सुरक्षा समिति के सरपंच प्रतिनिधि श्री हेमंत नेताम उप सरपंच प्रतिनिधि श्री भानु प्रताप सिन्हा एवं कैलाश सिन्हा रवि कुमार परमेश्वर यादव भंवर लाल यादव ललित सिन्हा गौतम यादव मोहन सिन्हा एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित हुए इस सम्बंध में आगे थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव ने जानकारी दे कर बताये की ग्राम रक्षा समिति टाइगर रिजर्व क्षेत्र एवं उदंती अभ्यारण क्षेत्र है जो सबको पता है दिनांक 3 जुलाई 2021 को गरियाबंद मुख्यालय में जिला समन्वय मीटिंग किया गया जिसमें एसपी पारुल माथुर मैम और कलेक्टर श्री निलेश शिरसागर के अध्यक्षता में कलेक्टर महोदय ने विशेष रुप से टाइगर रिजर्व क्षेत्र उदंती अभ्यारण के बारे में जानकारी दिए हैं की इस क्षेत्र में मेरे स्तर की सभी समस्याओं को पूरा करने जानकारी दिए हैं पर क्षेत्र में क्षेत्र के बाहर के लोग जो किसी के घर अभी तक गए नहीं हैं ना कोई गांव गए हैं वह भोले-भाले आदिवासियों को सामने करके अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए क्षेत्र का आश्रय ले रहे हैं जो इनके क्रियाकलापों से क्षेत्र के पूरे पंचायत प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक इस मीटिंग में शामिल हुए एवम ग्राम पंचायत ग्राम रक्षा समिति के जनप्रतिनिधि आक्रोशित हैं उन्होंने कहे कि अपने हक और अधिकार के लिए वह स्वयं मांग करने के लिए जागरूक हैं ऐसे बाहरी व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए ग्राम रक्षा समिति पदाधिकारी गण एवं सदस्य ग्राम जांगड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ