महज शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, मां से कर रही थी बात, पति को लगा किसी युवक से कर रही है फोन पे बात गुस्साएं पति ने धारदार लोहेनुमा बसुला से सर पे मार कर दी हत्या

0
Spread the love

महज शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, मां से कर रही थी बात, पति को लगा किसी युवक से कर रही है फोन पे बात गुस्साएं पति ने धारदार लोहेनुमा बसुला से सर पे मार कर दी हत्या बेमेतरा/नवागढ़- बुधवार की सुबह बड़ी खबर उस समय आई जब सुनने को मिला कि बुचिपुर में पति ने नवविवाहिता पत्नी पर चालचलन के शक के चलते धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी पति ने चंदनु चैकी पहुँचकर स्वंय को पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध कायम किया है। दरअसल मामला नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बुचीपुर का है जँहा आरोपी पति रामचरण साहू उम्र 25 वर्ष ने अपनी ही पत्नी कावेरी साहू की बसूला से हमला कर हत्या कर दी। मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। आरोपी रामचरण साहू अपनी पत्नी का किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध का शक करता था। जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन घरेलू विवाद होते रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर घटना में प्रयुक्त औजार बसूला को जप्त कर लिया है। फोन पर बात करने को लेकर हुआ शक, विवाद बड़ा चैकी प्रभारी आरएल भास्कर ने बताया कि मृतका की 3 महीने पहले ही आरोपी के साथ शादी हुई थी। बुधवार की सुबह मृतिका कावेरी अपने पति व सास – ससुर के साथ घर के नजदीक के खेत मे काम कर रहे थे, तभी कावेरी की माँ का फोन आया तो वह उनसे बात करने लगी। चूंकि आरोपी को पत्नी पर पहले से ही शक था तो फोन की घटना को भी उसी नजरिये से देखने लगा। सुबह 7.30 बजे जब दोनों खेत से घर पहुँचे तो दोनों में जमकर कहा सुनी हुई और पत्नी ने मायके जाने की बात ही, धीरे- धीरे बात बढ़ती चली गयी तभी पति ने घर पर रखे बसूले से उसके सिर व गले मे वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर पत्नी को करता था प्रताड़ित चैकी प्रभारी भास्कर ने बताया कि ग्राम खाम्ही(प्रतापपुर) निवासी कावेरी साहू की शादी 3 महीने पहले ही बुचीपुर निवासी आरोपी रामचरण साहू के साथ शादी हुई थी। दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने से आरोपी नाराज था। जहां आरोपी मृतका को दहेज में बाइक नहीं देने पर प्रताड़ित कर मारपीट करता था। साथ ही आरोपी शादी के बाद भी मृतका कावेरी को झगड़ा कर अपने घर वालो से बोलकर नई बाइक खरीदने के लिए दवाब बनाता था। जिससे मृतका परेशान थी। पुलिस ने बताया कि मृतका गरीब परिवार से थी। इसलिए परिजन बाइक देने में सक्षम नहीं थे। घटने के बाद 1 घण्टे तक आत्महत्या का ड्रामा आरोपी पति अपनी पत्नी को मारने के बाद करीब एक घण्टे तक आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा, कभी फाँसी का फंदा लगाया तो कभी करंट लगाने का प्रयास किया लेकिन इन सबमे जब कामयाब नही हुआ तो अन्ततः उसने सुबह 8.30 बजे चंदनु चैकी जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed