प्रायोगिक तौर पर धान के श्री विधि से परिचित हुए खण्डसरा स्कूल की छात्राएं’
प्रायोगिक तौर पर धान के श्री विधि से परिचित हुए खण्डसरा स्कूल की छात्राएं’ बेमेतरा – हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डसरा के नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम कृषि ट्रेड के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को कृषि प्रशिक्षक रोहित कुमार वर्मा द्वारा मोहल्ला क्लास के अंतर्गत महामाया मंदिर परिसर ग्राम चमारी में धान के वर्तमान परिवेश के लिए बहु उपयोगी श्री विधि पद्धति का छात्र छात्राओं को पूर्ण जानकारी देते हुए प्रायोगिक तौर पर ग्राम के कृषक बसंत साहू के खेत में छात्रों को रोपा लगाने का प्रशिक्षण देते हुए श्री विधि पद्धति के लाभ जैसे कम बीज, कम पानी, कम खाद, कम लागत से अधिक उत्पादन प्राप्त होना बताते हुए वे इस विधि को अधिक से अधिक अपने परिजनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर सके। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेश साहू, अजय शर्मा, हेमंत यदु, महादेव कौशल, हरिनारायण देशमुख सहित ग्रामीण जन भरत साहू, धनेश्वरी, अमृत बाई उपस्थित रहे। छात्राएं एवं ग्रामीणजन रोपाई करते समय उत्साहित एवं प्रफुल्लित थे।