सायकल और बैल गाड़ी में बैठकर जिले के कांग्रेसी बढ़ती महंगाई के विरोध में 16 जुलाई को करेगें आंदोलन
सायकल और बैल गाड़ी में बैठकर जिले के कांग्रेसी बढ़ती महंगाई के विरोध में 16 जुलाई को करेगें आंदोलन प्रदेश प्रभारी चंदन यादव रैली का करेगें नेतृत्व जिला कांग्रेस की हुई बैठक ,महंगाई विरोधी रैली के लिए बनी रणनीति बेमेतरा- पेट्रोल डीजल के साथ ही अन्य वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के लिए केंद्र सरकार के विरोध में 16 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जबरदस्त ‘‘ साइकिल रैली ‘‘करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा कांग्रेसी बैल गाडी में भी चढ़कर जिला मुख्यालय की सड़को पर भ्रमण करेगें और बढ़ती महंगाई को लगाम कसने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए मोदी सरकार की नीतियों की खिलाफत करेगें। इस आंदोलन में नेतृत्व करने प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी चंदन यादव भी शामिल रहेगेें। आगामी 16 जुुलाई को किये जाने वाले इस आंदोलन के संबंध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक रखी गई। बैठक में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ,जिला प्रभारी जितेंद्र साहू ,विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र तिवारी ने साइकिल रैली के संबंध में अपने अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किए . सभी वक्ताओं ने देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई ,पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की और जिले के समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आंदोलन में वृहद रूप में शामिल होने का आव्हान किया इसके अलावा बैठक में आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई गई। बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश राघव, वरिष्ठि कांग्रेस नेता टीआर जनार्दन, प्रणीश चैबे, नगर पालिका अध्यक्ष शकुुंतला साहू, शशिप्रभा गायकवाड , लोकेश वर्मा, नवीन ताम्रकार, ललित विश्वकर्मा,विजय बघेल, रश्मि ताम्रकार, वाहिद रवानी, रामेश्वर देवांगन, नेमीचंद वर्मा, बहल वर्मा, देवा गर्ग, संतोष वर्मा रामेश्वर साहू ,रामेश्वर देवांगन ,राम बिहारी राजपूत ,सुशील साहू, तिलक घोष ,रूप प्रकाश यादव, अमित जैन ,वीरेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण साहू ,आसाराम ध्रुव ,हेमंत सोनकर ,अंजलि मारकंडे ,रितेश शर्मा ,रितेश तिवारी , शिशिर दुबे, देवेंद्र साहू ,अरमान साहू, मोंटू तिवारी ,अरविंद कुर्रे ,दत्त जैनपुरी लुपेश मार्कंडेय ,मनीष साहू, इलियास खान ,लखनलाल कुर्रे, विजय यादव ,लाला कटारे, आरिफ बाठिया, दिनेश बघेल सहित बड़ी संख्या में जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 16 तारीख को होने वाली सायकल रैली मे प्रदेश प्रभारी चन्दन यादव भी शामिल होंगे। ये रहेगा सायकल रैली का मार्ग महंगाई के विरोध में कांग्रेस की सायकल रैली नवागढ चैक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, घड़ी चैक, जयस्तम्भ चैक होते हुए कांग्रेस भवन मे समाप्त होगी. रैली मे प्रदेश प्रभारी चन्दन यादव, कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला प्रभारी जितेंद्र साहू, क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा भी शामिल होंगे।