गुरूर विकास खंड के ग्राम पंचायत धनेली मे हुआ वृक्षारोपण. 300 पौधे रोपे गए..
गुरूर विकास खंड के ग्राम पंचायत धनेली मे हुआ वृक्षारोपण. 300 पौधे रोपे गए.. बालोद. गुरूर… आज दिनांक 12.07.2021 को ग्राम पंचायत धनेली में मिश्रीत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 300 पौधे रोपण किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रभात ध्रुवे जी अध्यक्ष ज.प. गुरूर अध्यक्षता श्री तोषण साहू जी उपाध्यक्ष ज.प. गुरूर विशिष्ट अतिथि – राजश्री यादेश्वर क्षत्रिय सभा. ज.प. गुरूर विशिष्ट अतिथि – श्री खेदू राम साहू से. नि. प्र. पा. धनेली विशिष्ट अतिथि – अगराहिज राम पटेल धनेली गोविन्द राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत धनेली द्वारा स्वागत भाषण एवं मुक्तिधाम में चेकर टाईल्स लगाने तथा, बोर खनन, एवं मुक्तिधाम तक पहुँच मार्ग निर्माण का मांग पत्र अतिथियों को सौंपा गया। जिसे अतिथियों ने स्वीकृति प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमति राजश्री क्षत्री ने कहा कि धनेली का यह वृहत मिश्रित वृक्षारोपण अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा दाई होगा एवं पर्यावरण में सुधार होगी। श्री तोषण लाल साहू ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य से लोगों को आक्सीजन एवं आने वाले समय में पेड़ लगने से पर्याप्त वर्षा होगी। मिश्रित वृक्षारोपण से ग्रामवासियों को भविष्य में लाभ भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन कुलेश्वर तेलासी एवं चिमन लाल बनपेला ने किया कार्यक्रम में पंचगण ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जिसमें चन्द्रप्रकाश अठभैया, माधव गंगबेर, गिरवर सोनवानी, कोमल सार्वा, फिरंगी लाल, यामिनी साहू उपस्थित हुए। चिमन लाल साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुक्तिधाम में लोग शवदाह क्रिया, शोकसभा का आयोजन करते है। यह पहला अवसर है कि यहां वृक्षारोपण में सभा का आयोजन हो रहा है। श्मशान घाट की सुंदरता देखते ही बनता है। आभार । बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट