भक्तगणों द्वारा धूमधाम से निकाला गया जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा’

0
Spread the love

भक्तगणों द्वारा धूमधाम से निकाला गया जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा’ बेमेतरा- जिला मुख्यालय सहित समूचे जिलाक्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा भक्तगणों एवं श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गयीं।जिसमे कोरोना संकटकाल के बाद बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हालांकि जिला मुख्यालय में भव्य रथयात्रा का हर वर्ष आयोजन होता था हजारो की संख्या में लोग रथ को खींचकर शहर का भ्रमण कराते थे और श्रद्धालुजन दर्शन कर प्रसाद प्राप्त करते थे परन्तु इस बार समिति के द्वारा नवीन बाजार स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओ के लिए दर्शन के लिए रख दिया। स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न वार्ड व मार्ग में भ्रमण प रहा जिसमे मंदिर संस्था की ओर से पं गणेश्वर व अन्य जन मौजुद रहे । इस धार्मिक रथयात्रा का बड़ा महत्व है मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण की मान्यता केा देखते हुए भक्तजनो ने कोरेाना से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर कुषलक्षेम का आर्षीवाद लिया। विदित हो कि विगत वर्ष कोरोना महामारी के विस्फोट एवं प्रभावी लॉक डाउन के चलते भगवान जगन्नाथ का त्योहार फीका पड़ गया था। इस दौरान गिनती के लोग के साथ रथयात्रा का आयोजन कही कही निकाला गया है।लिहाजा पिछले साल कोरोना इफेक्ट के चलते पर्व के प्रति लोगों में उत्साह नही रहा। वही इस वर्ष कोरोना के थम जाने के कारण लॉकडाउन के निष्प्रभाव में भक्तगणों एवं श्रद्धालुओं द्वारा हरसाल की तरह रथयात्रा का आयोजन जगह जगह पारम्परिक रूप से किया गया।जिसमें काफी बड़ी तादाद में आम लोग सम्मिलित हुए। दरअसल वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के खौफ से बाहर आने के बाद लोगों के लिए यह पहला त्योहारिक अवसर है, जिसके कारण भगवान जगन्नाथ के लिए भक्तों की भीड़ व हुजूम हर जगह मंदिर से लेकर सड़क मार्ग भर उमड़ पड़ी।जिसमे परम्परागत पूजा-अर्चना कर रथ निकाला गया।फलस्वरूप नगर पालिक बेमेतरा,नगर पंचायत नवागढ़, बेरला,साजा, खम्हरिया, परपोड़ी, देवकर, मारो व दाढ़ी, नांदघाट, कुसमी, देवरबीजा, भिम्भौरी सहित गाँव-गाँव में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। भक्तो नें भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया लिया मंुग व चना का प्रसाद जिला मुख्यालय मे सोमवार केा राम मंदिर प्रंागण में पुजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ का भक्तो ने दर्षन किया आयोजन समिति द्वारा कोरेाना काल में लागु बाध्यताओ का पालन करते हुए रथयात्रा कार्यक्रम केा स्थगित किया गया था जिसके बाद भक्त ही दर्षन के लिए मंदिर प्रांगण पहुचे थे । बताया गया कि जय जगन्नाथ महोत्सव समिति की ओर से रथ यात्रा निकाली जाती रही है । इस वर्ष समिति की ओर से रथ में भगवान जगन्नाथ को विराजमान कर, भक्तों को दर्शन कराया गया जिसके लिए रथ की विषेश साज सज्जा व रंगरोगन किया गया था जिसके बाद सोमवार सुबह देव प्रतिमा की विधि विधान पुर्वक आचार्य की उपस्थिती में विशेष रथ मे विराजमान कराया गया। इसके बाद कोविड-19 का पालन करते हुए भक्त भगवान जगन्नाथ का दर्शन कराया गया भक्तो ने सिर छुका कर नारियल अर्पित कर प्रसाद स्वरूप चना मुंग को प्रसाद लिया । इस दैारान बुर्जग ,महिलाए युवाओ के साथ बच्चे भी भारी संख्या में दर्शन करने पहुचे थे । जय जगन्नाथ महोत्सव समिति के बाबा तम्बोली अरुण नंदवाना ,गुड्डा गुप्ता, मनीष चैबे, अजय राठी, रितेश छाबड़ा , दिनेश सिन्हा, चंदू मूंदडा, श्रावण अग्रवाल , सुनील डागा, विजय सिन्हा, राजेश शर्मा सकियता के साथ जुटे रहे । राममंदिर प्रागंण मे रथ में विराजे भगवान जगन्नथ का स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा , नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, पार्षद एवं सभापति मनोज शर्मा, रेहाना वाहिद रवानी, रानी डेनिम सेन, आशीष ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विकास तम्बोली, ने दर्शन कर क्षेत्र की कुशलता ,स्वास्थ व उन्नति के लिए आर्शीवाद मांगा । इसी तरह प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि मे होने वाले रजदुतीया का उत्साह अंचल में देखा गया अनेक गावो मे रथ यात्रा निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed