ऐसा पंचायत जाहा बिना सुचना पटल बनाये ही निर्माण कार्य किये जाते हैं

0
Spread the love

ऐसा पंचायत जाहा बिना सुचना पटल बनाये ही निर्माण कार्य किये जाते हैं 7 से 8 ईचं सी सी सड़क निर्माण करने के बजाय 3 से 5 ईसा का सी सी सड़क निर्माण खबर प्रकाशन के बाद भी किसी तरह की जांच नही अधिकारी मौन कारण क्या संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी ,7803017382 पंचायत में विभिन्न प्रकार के कार्य आने से संचालित किए जाते हैं लेकिन बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण की बात है जो पंचायत के प्रतिनिधि व सचिव मिलकर कम लागत से कार्य कर बची राशि का बंदरबांट करने में जुटे हूये हैं ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत डुमाघाट के आश्रित ग्राम काडांसर के नयापारा में सीसी रोड की स्वीकृति हुआ था जिसका 250 मीटर सीसी सड़क बनाना था लेकिन ना इसमें केवल निर्माण कार्य से पहले पंचायत के नियमों एवं कार्य को ताक में रखकर निर्माण कार्य किए जाते हैं लेकिन निर्माण कार्य से पहले सूचना पटल बनाया जाता है लेकिन यहां के सरपंच व सचिव की मिलीभगत से ऐसा नहीं किया गया है ताकि जल्दी जल्दी कार्य को निपटा के कम लागत में निर्माण कार्य करके बच्ची शेष राशि का अपनी जेब में भर रहे हैं इस मामले में पहले भी खबर का प्रकाशन किया गया था लेकिन 3 से 4 माह गुजर जाने के बाद भी किसी तरह का जांच नहीं किया गया यह जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा होता है क्योंकि कुछ माह पहले खबर उजागर होने के बावजूद भी अभी तक जांच नहीं किया गया यह जनपद के अधिकारियों पर बड़ा सवाल खडा होता है शासन प्रशासन द्वारा बनाये गये नियम को दर किनार कर निर्माण कार्य किये जाते है फिर भी अभी कोई कार्यवाही नहीं इस पंचायत को अधिकारीयों द्वारा संरक्षण कियो आखिर इतने दिन गुजर जाने के बाद भी जांच क्यों नहीं किया गया क्या इस पंचायत को संरक्षण दिया गया है या कोई और वजह है देखने वाली बात यह है कि इस खबर के बाद जिम्मेदार अधिकारी इस पंचायत को जांच करने आते हैं या सरपंच सचिव को यूं ही सरकार की राशि को दुरुपयोग करते हुए छोड़ दिया जाएगा क्योंकि इस सीसी सड़क में जिस नियम एवं ताक से निर्माण किया जाना चाहिए था उस हिसाब से निर्माण कार्य नहीं किया गया अभी तीन- चार महीना भी नहीं हुआ कि सीसी सड़क फटने लगे हैं और 7 से 8 इंच करने के बजाए कहीं-कहीं पर 3 से 5 इंच सीसी सड़क का निर्माण व गुणवत्ता हीन बनाया गया है व पुराने सिमेंट का उपयोग किया गया है एवं सी सी सडक को देखकर लगभग 250-260 मीटर हो सकता है इस पंचायत के निर्माण कार्य को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अगर इस पंचायत में पूरी ईमानदारी के साथ जांच किया जाए तो और भी काले कारनामे उजागर हो सकते हैं। इस का जिम्मेदार कौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed