नवागढ़ रेस्ट हाउस में पत्रकारों की अहम बैठक संपन्न
नवागढ़ रेस्ट हाउस में पत्रकारों की अहम बैठक संपन्न जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों पर पानी नजर रखने की बात कही नवागढ़ – नवागढ़ रेस्ट हाउस में पत्रकारों की अहम बैठक रखी गई जिसमें विशेष रुप से नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा बेमेतरा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र की कार्यों की समीक्षा तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या फिर फाईल बनाकर दबा दिया गया और सिर्फ वाहवाही तो नहीं लूट रहे सरकार की योजनाओं पर नजर लगाने वाले पर लगाम लगाने के लिए बेमेतरा पत्रकार हमेशा रहते हैं मुस्तैद क्षेत्र की जनता से जुड़ी तमाम खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने व विभागीय योजना ऊपर लापरवाही बरत ने वाली के खिलाफ उचित कार्यवाही करने तथा आम जनता को न्याय दिलाने कलम की दम पर जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए बैठक रखी गई जिसमें खासकर सरकार की निर्माण कार्य तथा विकास कार्यों में हो लगातार शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही नहीं होने तथा पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की वर्जन से संबंधित चर्चा फोन पर नहीं मिलने जैसे कई बातों पर प्रमुखता से चर्चा किया गया बहर हाल बैठक में जिसमें कई विशेष मुद्दों पर चर्चा किया गया और कहां गया कि कोविड -19 महामारी के समय पर संवाददाता सामने आकर हर छोटी बड़ी घटित घटना एवं क्षेत्र की रूटीन की खबरें को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। किंतु जिला के डॉक्टर्स ,नर्स ,पुलिस प्रशासन एवं सफाई कर्मचारीयों का सम्मान किया गया किंतु निस्वार्थ और निष्पक्ष और निर्भीक और बेधड़क खबर जनता की समस्याओं अपने अखबार में प्रकाशित कराने वाले पत्रकारो का सम्मान क्या ? नहीं वही राज्य सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून के विषय में भी चर्चा किया गया में सभी उपस्थित पत्रकारों ने भी अपना अपना सुझाव रखा व आम जनता की बातों को सरकार तक पहुंचाने के लिए सतत आगे आकर डटकर सामना करने और जनता की आवाज को बुलंद करते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने हेतु चर्चा किया गया। उमाशंकर दिवाकर आशीष कांठले, खिलेश्वर, अमित पाटले ,टकेश्वर भारती ,रज्जू राजन, भागचंद गहरे, भारत चतुर्वेदी ,अमित चतुर्वेदी, तोमेश्वर खरे, मनीष बंजारे, टोपू चंद गोयल, जगदीश घृतलहरे, संतोष कुमार,आदि मौजूद थे