सोशल मिडिया में विवादित पोस्ट असम राइफल्स के जवान सूर्या सिंह चैहान उर्फ सुरेंद्र चैहान की हुई गिरफ्तारी
सोशल मिडिया में विवादित पोस्ट असम राइफल्स के जवान सूर्या सिंह चैहान उर्फ सुरेंद्र चैहान की हुई गिरफ्तारी सैकड़ो की संख्या में युवाओ का हुजुम ने घेरा आरोपी को , पुलिस ने बड़ी मसक्कत से भीड़ से निकाला, दो घंटे तक बना रहा तनाव, भीड़ ने परिजनो को जमकर की पिटाई प्रतिबंधात्मक धारा लगाकर की गई कार्यवाही जमानत नहीं मिलने पर भेजा गया जेल बेमेतरा- सिटी कोतवाली में शनिवार को शहर के गंजपारा निवासी सूर्या चैहान और सुरेंद्र चैहान जोकि असम राइफल्स का जवान है जिसे विधिवत गिरफ्तारी पुलिस अन्य विभागीय अधिकारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में की गई । बार बार सोशल मिडिया में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अन्य क्षेत्रो के बारे में अनर्गल व विवादित पोस्ट करना महंगा पड़ गया। क्योकि उक्त जवान के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में सिटी कोतवाली में मामला दर्ज हो चुका था गिरफ्तारी के बाद एसडीएम न्यायालय व कलेक्टेªट बंगले के पास दो घंटे तक जमकर तनाव और हंगामें की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। 100-150 की संख्या में युवाओ का हुजुम एसडीएम न्यायालय के पास एकत्रित हो गये और अनर्गल टिप्पणी करने वाले सूर्या सिंह चैहान को सौंपने की मांग करते हुए पुलिस वैन को चोरो तरफ से घेर लिया। पुलिस ने मौके के नजाकत को देखा और बड़ी मसक्कत से सूर्या सिंह चैहान को वहां से निकालने मे ंसफल हुई क्योंकि युवाओ का हुजुम युवक सूर्या सिंह चैहान को मारपीटाई के लिए उदेलित थे। अंततः कलेक्टर निवास के पास जवान सूर्या सिंह चैहान के परिजन भीड़ के हत्थे चढ़ गये जहां पर दोनो पक्षो में जमकर झूमा झपटी हुई। युवाओ की भीड़ ने सूर्या सिंह चैहान की दोनो भाईयों को बुरी तरह से पीट भी दिया जिससे उनके हाथ और पैर में भी चोट आई भीड़ से बचाकर पुलिस घायल दोनो युवको को सिटी कोतवाली लेकर आई। मारपीट के इस दृश्य से घंटो तक अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था युवाओ का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि जवान के परिवारजनो के कार और बाईक में भी तोड़ फोड़ की गई। इससे पहले पुलिस ने बकायदा पुलिस के द्वारा आर्मी हेड क्वार्टर में सूचना देकर आरक्षक सूर्य चैहान को नोटिस भी भेजा गया था जिसके तहत शनिवार को सूर्या चैहान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया में लाइव व कमेंट बनी विवाद की वजह विदित हो कि उक्त आरक्षक के द्वारा लगातार प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया में लाइव प्रसारण कर आपत्तिजनक बातें न केवल की जाती थी बल्कि एक तरह से अपनी रंजिश निकालने की बात कहकर खिज निकाला जाता था जिसके चलते शहर के कई लोगों में उनकी इस हरकतों को लेकर लगातार निंदा भी की जाती रही है समझाइश भी दी जाती रही किंतु आदत से लाचार आरक्षक के द्वारा लगातार किसी न किसी मुद्दे को तूल देकर पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की जाती रही है जिसकी शिकायत कोतवाली बेमेतरा में भी दर्ज की गई थी तथा उक्त जवान के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद तनिक तनाव के माहौल बने झुमा झटकी भी हुई लगातार सोशल मीडिया में अपने ड्यूटी के दौरान जिस तरह से सोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी की जाती रही है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जाती रही हैं और लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई कि सूर्या सिंह चैहान के गिरफ्तारी हुई है तो लोग तहसील कार्यालय एवं कलेक्टर निवास के समक्ष एकत्रित होकर उनके अब तक किए गए हरकतों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त भी किया गया. और पुलिस से आरोपी को लोगों की सौंपने की मांग भी कर रहे थे हालांकि इन तमाम हालातों के बाद पुलिस ने बेहद ही संवेदनशीलता से तमाम हालत को न केवल सुधारा बल्कि आरोपी को जमानत नहीं मिलने पर जेल तक दाखिल करवाया हालांकि इस दौरान झुमा झटकी हुई कुछ वाहन के कांच भी तोड़े गए और दोनों पक्षों को चोट भी लगी बहरहाल उक्त बने हालात के बाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि इस दरमियान आरोपी सूर्य सिंह चैहान के पूरे परिवार उनकी माताजी भी लगातार पुलिस कार्रवाई का विरोध करती रही और कलेक्टर निवास के समक्ष भी काफी देर तक खड़ी रह कर अपना विरोध जारी रखी हालांकि दोपहर के बाद पुलिस ने आरोपी की मां और उनके परिजनों को वापस घर भेजा। मीडिया से भी की गई बदसलूकी इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मामले की वस्तुस्थिति जानने के लिए जब मीडिया के कुछ लोगों के द्वारा आरोपी के परिजनों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी देने के बजाय मीडिया से बदतमीजी की गई जिसे लेकर मीडियाकर्मी में भी नाराजगी देखी जा रही है । पहले भी आरोपी सूर्या चैहान तथा उसके भाई भूपेंद्र चैहान किए जा चुके हैं गिरफ्तार शनिवार को सूर्या चैहान की गिरफ्तारी की गई उसमें यह बताना लाजिमी होगा कि पूर्व में भी एक महिला जनप्रतिनिधि के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सूर्या चैहान की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा फिलहाल मामला न्यायालय में लंबित है तथा उसके एक भाई भूपेंद्र चैहान जो कि भूतपूर्व सैनिक है उसके खिलाफ भी एक नाबालिग बालिका के दुष्कर्म के मामले में फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की आरोप में न्यायालय के संज्ञान और हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया गया था।