आंगनबाड़ी केन्द्रो में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार

0
Spread the love

आंगनबाड़ी केन्द्रो में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार बेमेतरा – कलस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि में आंगनबाड़ी केन्द्रो में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दौरान शनिवार को ग्राम गिधवा, नगधा 01 एव ंनगधा 2 में वजन कर मनया गया। जिसमें कुल लगभग 250 बच्चो का वजन, लम्बाई, व ऊंचाई का माप किया गया। चिन्हांकित गंभीर कुपोषित तथा मध्यम कुपोषित बच्चे के पालको को संतुलित आहार खिलाने साफ सफाई रखने एवं संपूर्ण टीकाकरण करवाने हेतु समझाईश दी गई। साथ ही एन आर सी में भर्ती होने भी प्रेरित किये। इसके अलावा ग्राम नगधा के विक्रांत जायसवाल की मांक को विकां्रत की विशेष देखभाल व बार बार भोजन करने की सलाह भी दी गई और उसके बच्चे का लम्बाई, उंचाई व वजन कर दिखाया जिसका ग्रोथ मध्यम कुपोषिण के अंतर्गत आने पर बच्चे को सैरेलक को बंद करने व घर पर ही रेड़ी टू ईट फूड खिलाने कहा गया। साथ ही आंगबाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा समय समय पर वजन कराकर कुपोषण की स्तर को चेक कराकर बच्चे को स्वस्थ्य बनाने पालको से अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed