बेमेतरा:-ग्रामवासी की समस्याओं को ना राजनेता सुन रहे है ना प्रशासन।
बेमेतरा:-ग्रामवासी की समस्याओं को ना राजनेता सुन रहे है ना प्रशासन। नाला बाढ़ आने से तैरकर व तबियत खराब होने पर मरिजो को चारपहिया खाट के सहारे अपनी जान पर खेलकर आते जाते व लाते लेजाते है लोग, नवागढ़ न्यूज़:-जिला बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेड़की के आश्रित ग्राम कुरवा। बरसात में नाले उफान पर रहता है ग्रामीण बरसात में 2,3 माह का राशन समान लेके रखते है वहीं पढ़ने जाने वाले स्कूली छात्र छात्राएं नाले में पानी भरे रहने से स्कूल तक नहीं जा पाते विद्यार्थी को अपने जान जोखिम में डालकर तैर कर जाना पड़ता है कभी ग्रामीणों की तबीयत खराब होता है तो खाट पर मरीज को रोड तक लाया जाता है तब जाके गाड़ी से ले जाता है कभी कभी महीने भर के लिए पूरी तरह नला उफान पर रहते है तब तक ग्रामवासियों पूरी तरह से परेशान रहते है ग्रामीणों के द्वारा कई बार विधायक के पास व कलेक्टर को आवेदन दे चुके है पर भी किसी प्रकार कि मदद नही हो पाया है न तो पुलिया निर्माण कराया गया। चुनाव आते है तो वादे किए जाते है पर जीतते ही सभी वादे भूल भी जाते है साथ ही देखने तक नही आते । शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से कोई पहल होता नजर भी नही आया।अब देखना होगा कि ग्राम कुरवा के ग्रामीणों को आने जाने की नया पुलिया मिल पायेगा या फिर वही किचल दलदल या तैर कर नाला पार कर जाना पड़ेगा, गांव के सभी ग्रामीण शासन प्रशासन से आस लगाए है की नाले की पुल बनाएगा, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।