नीलक्रांति योजनान्तर्गत चल रहे मछली पालन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

0
Spread the love

नीलक्रांति योजनान्तर्गत चल रहे मछली पालन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण बेमेतरा – कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान द्वारा मछली पालन विभाग की नीलकांति योजनान्तर्गत तालाब निर्माण कर मछली पालन कर रहे, कृषकों के तालाब का निरीक्षण किया। पी. सुधाकर राजू, पी. सुब्बा राजू, हरिकृष्ण राजू, एलुरी लक्ष्मीपती, एवं अविनाश वर्मा ग्राम सोनपुरी, वि.खं व जिला बेमेतरा द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा पंगेसियस, रूपचंदा (पाकू) तथा कतला, रोहू मृगल आदि मछलियों का पालन किया जा रहा है साथ ही कृषकों ने संचित मत्स्य बीज का भी अवलोकन कराया, कृषकों द्वारा बताया गया कि यह जमीन कृषि हेतु अनुपयुक्त था जिसे शासन योजनान्तर्गत तालाब निर्माण कर प्रति एकड़ 10.00 टन मछली का उत्पादन कर लाखों रुपये की आमदनी अर्जित कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed