लोहे के सरिया चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 73 हजार का छड़ व ट्रक को किया जप्त

0
Spread the love

लोहे के सरिया चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 73 हजार का छड़ व ट्रक को किया जप्त बेमेतरा – पक्का मकान बनाने के लिए घर के सामने पड़े लोहे की सरिया(छड़) को चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक खरीददार भी शामिल है। आरोपियों के पास से 1 लाख 73 हजार का लोहे का छड़ व चोरी में उपयोग किये गये ट्रक को बरामद कर जप्त किया गया। पांचो आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 411, 34 भादवि की कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। मामला थाना परपोड़ी क्षेत्रांतर्गत है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जून को प्रार्थी बिसौहा पटेल थाना परपोड़ी वार्ड नं. 9 निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की गातापार रोड़ स्थित जमीन पर घर बनाने के लिए लोहे की राड़ सरिया किसी अज्ञात आरोपियों के द्वारा चोरी करके ले जा चुका है जिसके उपरांत आरोपी के विरूद्ध धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी परपोड़ी को टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने निर्देशित किया गया था । पतासाजी और विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद व मुखबीर की सूचना के आधार पर शंकर नगर छावनी थाना जामूल वार्ड नं. 28 के संदेही ओमप्रकाश साहू को पुलिस हिरासत मे ंलेकर बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि अपने दोस्त मिश्रीलाल साहू, हरिकृष्ण उर्फ लल्ला, विनोद कुमार जांगडे़ के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 3555 में सरिया(छड़) को चोरी कर जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र के छोटे कसा निवासी राकेश के पास बिक्री करना स्वीकार किया एवं इसी प्रकार दो माह पूर्व देवकर में 7 नग सरिया के बंडल कीमत 25 हजार रूपये को भी चोरी करना बताया। चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी ओमप्रकाश साहू पिता स्व. मंगतू साहू जामूल, मिश्री लाल साहू पिता धनराज साहू भखारा धमतरी, हरिकृष्णा राउतराय उर्फ बल्ला पिता छबिन्दर जामुल, विनोद कुमार जांगडे पिता भागचंद नंदनी रोड़ जामुल, राकेश पिता मनीराम छोटेकसा कोरची गढ़चिरौली के पास से 1 लाख 73 हजार रूपये की कीमत की छड़ व घटना में प्रयुक्त ट्रक कीमत 12 लाख रूपये कुल 13 लाख 73 हजार रूपये को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परपोड़ी उप.निरीक्षक सुरेश कश्यप, प्र.आरक्षक छन्नुलाल धु्रव, साईबर सेल प्रभारी प्र.आर. मोहित चेलक आरक्षक रामानुज जायस्वाल , टिकेन्द्र यादव, पीयूष सिंह, धनेश लहरे,भावेश गोस्वामी, एवं समस्त थाना स्टाफ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed