नई प्रभारी मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों में दिखा उत्साह…कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर गंगाजल की कसम नही खाई! ये सब भाजपा की फैलाई अफवाह है: अनिला भेड़िया।

0
Spread the love

नई प्रभारी मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों में दिखा उत्साह… कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर गंगाजल की कसम नही खाई! ये सब भाजपा की फैलाई अफवाह है: अनिला भेड़िया। धमतरी- ज़िले की नई प्रभारी मंत्री, महिला बाल विकास व समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेड़िया का आज ज़िले में पहला आगमन हुआ, जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, सबसे पहले ज़िले में पहुंचते ही प्रभारी मंत्री का कुरुद में जोशीला स्वागत किया गया, फिर धमतरी पहुंचने के बाद संबलपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम में शरीक होने के बाद कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से भेंट कर मां अंगारमोती के दर्शन करने के बाद 4 बजे के बाद समीक्षा बैठक में कलेक्टोरेट पहुंची। जहां उनका स्वागत किया गया। और समीक्षा बैठक शुरू हुई। इस दौरान खास बात ये रही कि समीक्षा बैठक को लेकर ज़िले के तमाम अधिकारी प्रभारी मंत्री की राह तकते रहे, लेकिन कार्यकर्ताओं की आवभगत के चलते प्रभारी मंत्री तय समय से लगभग 1 घंटा देरी से पहुंची, जिसके चलते ज़िले के तमाम अधिकारी सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री का इंतज़ार करते दिखे। समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा दिये बयान जिसमे उन्होंने कहा कि प्रदेश के 60 फीसदी इलाकों में शराबबंदी नही की जाएगी, आदिवासी संस्कृति का हिस्सा है शराब। इसे लेकर जब हमने प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया से सवाल किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पूर्ण शराब बंदी की बात कही थी, जिसके विपरीत अब प्रदेश अध्यक्ष का बयान आ रहा है तो उन्होंने फिर से टालते हुए कह दिया कि बीते ढाई साल में हमने (कांग्रेस) बहुत से काम किये हैं, और अभी ढाई साल बचा हुआ है। और सरकार प्रयास कर रही है शराबबंदी के लिए। आगे उन्हीने कहा कि हमने गंगाजल की कसम किसानों का कर्ज माफी व किसानों को धान का 2500 समर्थन मूल्य देने के लिए खाई थी, शराब बंदी के लिए नही, ये भाजपा अफवाह उड़ा रही है कि कांग्रेस ने गंगाजल की शपथ शराबबंदी के लिए ली थी।धमतरी- ज़िले की नई प्रभारी मंत्री, महिला बाल विकास व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed