सर्व आदिवासी समाज गुरूर के अध्यक्ष बने प्रीतम नागवंशी तो वहीं युवा प्रकोष्ठ के लिए नागेश्वर सलाम को किया गया नियुक्त…
सर्व आदिवासी समाज गुरूर के अध्यक्ष बने प्रीतम नागवंशी तो वहीं युवा प्रकोष्ठ के लिए नागेश्वर सलाम को किया गया नियुक्त… बालोद. गुरूर… सर्व आदिवासी समाज तहसील ईकाई का गठन गोंडवाना भवन गुरुर में समपनन हुआ। जिसके पर्यवेक्षक श्रीमती लता कोराम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद । पर्यवेक्षक के रूप में के रूप में उपस्थित हुए थे, जिसके दिशा निर्देशन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में श्रीमान प्रीतम लाल नागवंशी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं उपाध्यक्ष संतोष सिहारे को मनोनयन किया गया एवं सचिव के लिए जैल सिंह उइके को मनोयन किया गया हैं एवं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमान नागेशवर सलाम को मनोनीत किया गया एवं महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सरस्वती नेताम को मनोनीत किया गया इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री उमेदी राम गंगराले, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमान कृष्णा ठाकुर ,श्री जगदीश तारम, श्री गुलेंद्र कतलाम एवं उपेंद्र पौसाय॔,वोमोश गंगराले, दुषयंत नागवंशी,शिवम कुरैटी,वासु सोरी, ओमप्रकाश जुरी सभी सदस्यगण उपस्थित हुए थे। नागवंशी जी ने अध्यक्ष बनने के पश्चात सर्व आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हुये हैं। *बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट *