ज़िला शिक्षा अधिकारी ने शुरू की अनोखी पहल, सेवानिवृत्त शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय बुलाकर किया सम्मान…

0
Spread the love

ज़िला शिक्षा अधिकारी ने शुरू की अनोखी पहल, सेवानिवृत्त शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय बुलाकर किया सम्मान… सेवानिवृत्ति के आखरी दिन शिक्षक- शिक्षिकाएं हुए अभिभूत….. धमतरी- ज़िला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने शूरु की अनोखी पहल। जिसमे ज़िले के सेवानिवृत्त शिक्षकों को ज़िला शिक्षा कार्यालय बुलाकर सम्मान किया गया। बुधवार को ज़िले के अलग अलग इलाकों में पदस्थ 9 शिक्षक- शिक्षिकाओं की सेवानिवृत्ति के मौके पर उन्हें ज़िला शिक्षा कार्यालय बुलाकर शाल, श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया, जिसे देख सेवानिवृत्त शिक्षक अभिभूत नज़र आये। ज़िला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने बताया कि कई कई दशकों तक अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षकों को विभाग की ओर से उचित सम्मान देने के लिए “नई पारी” कार्यक्रम की पहल मेरे द्वारा बीते वर्ष दिसंबर माह से शुरू की गई है जिसके तहत 35 सेवानिवृत्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का इस तरह से सम्मान किया जा चुका है जिनमें आज सेवानिवृत्त हुए 9 शिक्षक- शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षक- शिक्षिकाओं के फाइनल सेटेलमेंट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है, जिससे कि उन्हें आगे कोई परेशानी न हो। ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए इस सम्मान से सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों में भारी खुशी देखी गई, इस दौरान सभी सेवानिवृत्त 9 शिक्षक- शिक्षिकाओं समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। आज सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों में… 1. श्री जेवियर खेस्स, प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. सिवनीकला, 2. श्री तेजराम ध्रुव प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. गट्टासिल्ली, 3. श्री भागवत राम खरे, प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. डाही, 4. श्रीमती सुधा हिशीकर, सहा.शि.वि. शिवसिंह वर्मा शा.क.उ.मा.विद्यालय, 5. श्री विरेन्द्र कुमार साहू, प्रधानपाठक शा.मा.शा.अमाली, 6. श्री राजकुमार पोयाम प्रधानपाठक शा.प्रा.शा. छलकनी, 7. श्री गोविंद राम कश्यप, प्रधानपाठक शा.मा.शा. पाईकभाठा, 8. श्रीमती रूखमणी साहू, प्रधानपाठक शास.प्रा.शा. संबलपुर, 9. श्रीमती यामिन गोसाई, भृत्य शा.उ.मा.वि. देमार, शामिल हैं।


ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए इस सम्मान से सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों में भारी खुशी देखी गई, इस दौरान सभी सेवानिवृत्त 9 शिक्षक- शिक्षिकाओं समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed