छत्तीसगढ़ मे पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रशासन से पंचायत स्तर तक चलाएगा मुहिम :-झम्मन लाल हिरवानी

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ मे पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रशासन से पंचायत स्तर तक चलाएगा मुहिम :-झम्मन लाल हिरवानी गुरुर/बालोद-छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ब्लाक संयोजक झम्मन लाल हिरवानी ने कहा कि,शराब की वजह से महासमुंद जिला के ग्राम बेमचा में एक ही परिवार से पांच बेटियों और एक माँ की रेलवें ट्रैक पर सामुहिक आत्महत्या करना तथा रेल पटरी पर कट मर जाना एक सभ्य समाज के लिए बहुत बड़ी कलंक हैं,और हृदय विदारक घटना है। आज छत्तीसगढ़ सरकार को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रदेश मे अविलंब शराबबन्दी कानून लागू करना चाहिए। इस हृदय विदारक झकझोर देने वाली घटना से हम सबको सबक लेने की जरूरत है। ताकि बेमचा (महासमुंद) जैसी और दूसरी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इसलिए छत्तीसगढ़ के गाँवो में पूर्ण शराब बंदी करने तथा अवैध शराब बिक्री पूर्ण रूप से बंद करने हेतु छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष रुप से ग्राम वासियो की बैठक करवाने प्रस्ताव दिया है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला बालोद के ब्लाक संयोजक झम्मन लाल हिरवानी व जिला संयोजक श्री शशिभूषण चंद्राकार ने कहा छत्तीसगढ़ मे शराबखोरी, शराबबंदी व अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाने हेतु विशेष रुप से ग्रामीण स्तर मे बैठक की आयोजन कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंचो व सचिव को निर्देशीत कर रहे है । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना संयोजक झम्मन लाल हिरवानी ने कहा कि शराबबंदी के लिए हमारा पहला चरण में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से चुने हुए स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए उन जन प्रतिनिधियों को आवेदन पत्र के माध्यम से शराबबंदी व अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाने निवेदन किया है। जहां तक हो सके छत्तीसगढ़ के हर एक ग्राम पंचायत में पहुंच कर आवेदन प्रस्तुत करेंगे। और द्वितीय चरण में हम अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पास जायेंगे कि वे अपने अपने क्षेत्र के पंचायतों में ग्राम सभा कराने ग्राम पंचायत समिति को प्रेरित करें। तीसरे चरण में हम अपने क्षेत्रीय विधायक ,सांसद को आवेदन सौंपेंगे। चौंथे चरण में गाँव-गाँव मे ग्राम स्वराज सभा का आयोजन कर लोगो से चर्चा कर पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रस्ताव पारित करंगे। पाँचवे चरण में विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। इसके बाद भी ठोस कदम नही उठाए जाने पर छठवें चरण में उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि – छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से अवैध शराब बिक्री और शराबबंदी हो, जिसके लिये आप सभी को इस मुहिम मे अपने-अपने जिम्मेदारीया निभाये की अपील किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed