वक्ता मंच ने माना वृद्धाश्रम में 230 किलो राशन दान किया –

0
Spread the love

रायपुर- प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा जारी अन्नदान कार्यक्रम के तहत आज 27 जून को स्व कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में 230 किलो सूखा राशन दान किया गया।इसके पूर्व रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्माजी एवं शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर जी ने हरी झंडी दिखाकर वक्ता मंच की राशन से भरी गाड़ी को वृद्धाश्रम हेतु रवाना किया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि माना कैम्प स्थित वृद्धाश्रम में आश्रम निवासी बुजुर्गों एवं सेवाभावी स्टाफ के साथ वक्ता मंच की टीम ने कुछ घंटे व्यतीत किये तथा सबके स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना की।टीम वक्ता मंच ने पूरे वृद्धाश्रम परिसर का दौरा किया तथा आश्रम की व्यवस्थाओं व जरूरतों का जायजा लिया।एक संक्षिप्त कार्यक्रम में आश्रम के व्यवस्थापकों ने वक्ता मंच को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी आश्रम के विकास हेतु इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रखने का अनुरोध किया।इस अवसर पर वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू,विवेक बेहरा,दुष्यंत साहू, यशवंत यदु’यश’,मलय मधु,नारायण बोस,मोहन निषाद सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।आज दान किये गये राशन में130 किलो चावल,50 किलो आटा एवं 50 किलो दाल शामिल है।वक्ता मंच द्वारा जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ,निर्वाण दिवस जैसे अवसरों पर जरूरतमंदों हेतु राशन,भोजन व अन्य सामग्रियों के वितरण का प्रबंध किया जा रहा है।ईच्छुक नागरिक मंच के संयोजक शुभम साहू के मो न 9165599995 पर इस शुभ कार्य हेतु संपर्क कर सकते है। राजेश पराते अध्यक्ष मो:9165599995 वक्ता मंच ने माना वृद्धाश्रम में 230 किलो राशन दान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed