छत्तीसगढ़ सरकार की खराब नीतियों के कारण धान का उठाव प्रभावित. एवं करोड़ों का हो रहा है नुकसान. सांसद मोहन मंडावी

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ सरकार की खराब नीतियों के कारण धान का उठाव प्रभावित. एवं करोड़ों का हो रहा है नुकसान. सांसद मोहन मंडावी बालोद.. आज सांसद मोहन मंडावी जी ने बालोद जिले के धान संग्रहण केंद्रो एवं सेवा सहकारी समिति केन्द्र का निरीक्षण किया जिसमे बालोद जिले के धान संग्रहण केंद्रों में लगभग 9 लाख क्विंटल धान संग्रहण केंद्रों में पड़ा है. जहां धान पानी के कारण खराब हो रहा है. और धान खरीदी केंद्रों में लगभग 1 लाख 35000 क्विंटल धान उठाने के लिए बचा हुआ है. भौतिक सत्यापन में लगभग एक लाख से ऊपर क्विंटल धान का साल्टेज हो गया है जिसकी कीमत लगभग ₹25 करोड़ है इस प्रकार धान संग्रहण केंद्रों में एवं सेवा सहकारी समितियों में साल्टेज एवं धान खराब की शिकायत मिलने पर सांसद मोहन मंडावी के द्वारा निरीक्षण उपरांत पता चला अकेले बालोद जिले में लगभग ₹40करोड़ के धान खराब हो गए हैं व साल्टेज हो गया है तो बाकी जिले में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसका क्या होगा सरकार क्या चाह रही है इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा । एग्रीमेंट के अनुसार 72 घंटे में धान उठाना चाहिए सरकार के गलत नीतियों के कारण प्रशासनिक सक्रियता नहीं होने के कारण समय पर धान नहीं उठाया गया एवं सरकार ने जो नीति बनाई है उसके कारण करोड़ों रुपए के हैं धान बालोद जिले में बर्बाद हो रहे है बालोद जिले के सभी सेवा सहकारी एवं धान संग्रहण केन्द्र के अध्यक्षों ने सांसद जी को इसकी जांच कराने के लिए पत्र सौंपा है इस प्रकार पूरे यदि छत्तीसगढ़ की बात करें तो अरबों रुपए का धान शासन के गलत नीति एवं कार्य योजना के कारण साल्टेज हो गया है करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है इसकी जांच के लिए माननीय सांसद महोदय ने लोकसभा में इस प्रश्न को उठाने एवं जांच कराने की बात कही साथ ही विधानसभा में भी हमारे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक से बात कर विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा और दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने के बात माननीय सांसद मोहन मंडावी जी ने कही है ।उक्त कार्यक्रम में प्रीतम साहू पूर्व विधायक राजेंद्र राय जी ,वीरेंद्र साहू जी ,जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी ,जिला महामंत्री प्रमोद जैन जी ,किसान मोर्चा अध्यक्ष टोमन साहू जी, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू जी , टीनेश्वर बघेल जी, दुष्यंत सोनवानी जी ,नंदकिशोर शर्मा जी,ठाकुर राम चंद्राकर जी , लेख राम साहू जी, थान सिंह मंडावी जी ,मंडल अध्यक्ष कौशल साहू जी ,नंदकिशोर शर्मा जी संदीप साहू जी ,श्रीमती सुशीला साहू जी , लोकेश्वर , मनोहर सिन्हा जी ,प्रेम साहू ,कृतिका साहू ,वीरेंद्र साहू ,प्रेमलता साहू, खिलेश्वरी साहू ,सीताराम, शशिकांत, रोमन सोनकर ,हेमंत ,मदन साहू, पुष्पेंद्र चंद्राकर ,अश्विनी यादव ,मुरली साहू एवं जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य,भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed