ग्राम पचभैय्या निवासी मे प्राणघात हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया, बेमेतरा अस्पताल में भर्ती….

0
Spread the love

ग्राम पचभैय्या निवासी मे प्राणघात हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया, बेमेतरा अस्पताल में भर्ती। दिनांक 22.06.2021 को थाना दाढ़ी मे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पचभैय्या निवासी पीड़िता रात्रि करीबन 01.00 बजे अपने घर परछी में सोई थी जिसे प्राणघात हमला कर गंभीर चोट पहुंचा दिया हैं। जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल बेमेतरा ले गया हैं। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दाढ़ी श्री अम्बर सिंह भारद्धाज हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षक किया घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, एवं एसडीओपी राजीव शर्मा को अवगत कराया गया। प्रार्थी छोटू लाल निषाद पिता चंदू निषाद उम्र 12 वर्ष ग्राम पचभैय्या ने बताया कि मैं दीदी के साथ घर के अन्दर परछी में अलग-अलग खाट पर सोये थे कि रात को अचानक जोर-जोर से अवाज सुनाई देने पर मैं उठकर देखा तो गांव के रहने वाले बल्लु उर्फ बलदाउ सेन लोहे के राड़ नुमा वस्तु से दीदी के सिर को मारकर लहु लुहान कर दिया था। फिर मुझे जागते देखकर बल्लु उर्फ बलदाउ सेन घर का दरवाजा खोलकर आंगन तरफ से भाग गया उसके बाद मैं अपने मां और पिताजी को घटना के बारे में बताया हूं, तब मेरे पिताजी व मां आकर देखे तो दीदी (पीड़िता) खाट पर लहु लुहान बेहोशी के हालत में पड़ी थी जिसे एम्बुलेंस को फोन कर जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 460,307,भादवि.3,2(V) SC/ST Act कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी बल्लु उर्फ बलदाउ सेन का पता तलाश कर पुछताछ किया गया, जिन्होने पुलिस को बताया की पीड़िता की बकरी मेरे अरहर की फसल को नुकसान कर दिया था जिस पर से हम दोनो में विवाद हुआ था इसी कारण मैं रंजिशवश पीड़िता के ऊपर हमला करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी बल्लु उर्फ बलदाउ सेन को विधीवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दाढ़ी निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि सुभाष सिंह, प्रआर. 347 राजेन्द्र कुमार बघेल, आरक्षक राजेश कुर्रे, चन्द्रा कुमार पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दाढ़ी निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि सुभाष सिंह, प्रआर. 347 राजेन्द्र कुमार बघेल, आरक्षक राजेश कुर्रे, चन्द्रा कुमार पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed