जिले में हो रही थी गौ तस्करी. अवैध कार्यो पर लग रही है. लगाम. तस्कर दुर्ग जिले के रहवासी है..

0
Spread the love

जिले में हो रही थी गौ तस्करी. अवैध कार्यो पर लग रही है. लगाम. तस्कर दुर्ग जिले के रहवासी है.. बालोद.. गुरूर थाना क्षेत्र के चौकी कंवर जिला बालोद(छ.ग.) दिनांक 25.06.21 अवैध पशु तस्करी करनेg वाले चार फरार आरोपी गिरफ्तार। पशु तस्करी करने वाले दुर्ग जिले के चारो आरोपीयो को चौकी कंवर पुलिस ने किया गिरफ्तार। – 1. श्याम लाल यादव पिता चिन्ताराम यादव उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम गातापार थाना रानीतरई जिला दुर्ग (छ.ग.) 2. गुलाबचंद साहू पिता शिशुपाल साहू उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग 3. पोषण यादव पिता दुकालू यादव उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग 4. चन्द्रहास ढीमर पिता सुबेलाल ढीमर उम्र 35 वर्ष साकिन बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग नाम आरोपी -00- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिल कुमार दौलतानी पिता स्व. टीकमदास दौलतानी उम्र 49 वर्ष साकिन पचरीपारा दुर्ग की रिपोर्ट पर गौ तस्करी करने वाले आरोपी 1. श्याम लाल यादव 2. गुलाबचंद साहू 3. पोषण यादव एवं 4. चन्द्रहास ढीमर जिला दुर्ग के विरूध्द चौकी कंवर थाना गुरूर में पशु तस्करी करने के मामलो में अपराध कमांक 183/21 धारा-4,6,10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया था। पशु तस्करी के मामले को गंभीरता से लिया जाकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी0आर0 पोर्ते महोदय के निर्देशन में आरोपीयो का सघन पतासाजी कर आज दिनांक को आरोपीयो को ग्राम बटरेल जिला दुर्ग से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिन्होने घटना दिनांक 16.06.2021 को ग्राम गातापार, बटरेल से धमतरी होते हुए कांकेर 18 नग बछडा बैल (गौवश पशुधन) को अवैध रूप से पैदल रस्सीयो से बाधकर दौडाते ले जाते ग्राम अरकार के पास पाये जाने पर प्रार्थी द्वारा जानवरो के सम्बध में पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा जानवरो को घटना स्थल पर ही छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कंवर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। जिन्हे आज दिनांक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चारो आरोपीयो द्वारा अवैध रूप से पशुधन की तस्करी करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 25.06.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सउनि अनित राम यादव, आर. 169 किशोर साहू आर. 296 राकेश सलाम एवं 85 सुनील बघेल व चौकी कंवर के अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed