योग से ही लोग निरोग हो सकता है.. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अरमरीकला महाविद्यालय के छात्रों ने किया योग.. …प्रताप सिंह सार्वा
योग से ही लोग निरोग हो सकता है.. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अरमरीकला महाविद्यालय के छात्रों ने किया योग. प्रताप सिंह सार्वा बालोद. गुरूर.. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने लोगों से योग करने अपील अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर गांव शहर गली मोहल्लों पर योग दिवस मना कर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित एवं योग के लाभ बताया जाएंगे अरमरीकला महाविद्यालय रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप सिंह सार्वा ने आम जनों से योग करने की अपील की है ,की प्रत्येक दिन सुबह योग करना चाहिए क्योंकि योग करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है, पूरे दिन फुर्तीला बना रहता है हम जिस कार्य पर जाते वहां मन लगाकर हम कार्य करने लगते हैं इस प्रकार से योग के अनेक लाभ हैं प्रत्यक्ष रूप से व अप्रत्यक्ष रूप से इसलिए सुबह अपने परिवारों के साथ रोज योग करना चाहिए ।सक्रिय स्वयं सेवक टेकराम पटेल ने कहा कि योग एक अध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है और हमारा भारतीय संस्कृति में तो बहुत पहले से ही योग करते आ रहे हैं प्रत्येक दिन योग करने से रोगी व्यक्ति भी निरोगी बन सकता है प्रत्येक दिन व्यक्तियों को योग ,आसन, प्राणायाम ध्यान करना चाहिए इस प्रकार से योग करने से अनगिनत लाभ है स्वयं सेविका फलेश्वरी ने बताया कि मैं दो माह से ग्राम अरमरी खुर्द के प्राथमिक स्कूल पर छोटे-छोटे बच्चों को योग का प्रशिक्षण दे रहा हूं ताकि वह अपने मुहल्लों पर अपने घरों पर योग का लाभ बता सके मैं तो केवल अभी 25 लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहा हूं ताकि प्रत्येक बच्चे लोग 25,25 लोगों को योग करने सिखाएंगे बहुत लोगों को लाभ मिलेगा फलेश्वरी के कार्य को स्वयंसेवकों ने बहुत ही सराहा है और उज्जवल भविष्य की कामना की। ।