वैक्सीनेशन व मास्क हेतु जागरूकता रथ निकाला गया….
रायपुर।कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु सामाजिक संस्था वक्ता मंच एवं सी बी सी न्यूज चैनल द्वारा आज संयुक्त रूप से जागरूकता रथ निकाला गया।आज प्रातः 11 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।यह रथ 21 व 22 जून को पूरे शहर में धुआँधार प्रचार कर आम जनता से सतर्कता बरतने की प्रभावी अपील करेगा।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि मंच द्वारा कोरोना की दोनो लहरों व लॉक डाउन के दौरान रायपुर व उसके आसपास वृहद सेवा कार्य व परामर्श सुविधा का संचालन किया गया था।अब संक्रमण थमने के बाद लंबे समय तक सतर्कता बरतने की जरूरत है जिससे संभावित तीसरी लहर के खतरे से बचा जा सके।इस हेतु सी बी सी न्यूज़ चैनल के साथ मिलकर व्यापक जागरूकता अभियान छेड़ा गया है।इस क्रम में आज 21 जून को जागरूकता रथ ने पूरे शहर में घूमकर मास्क बांटे एवं माइक प्रचार किया।इसके माध्यम से आम जनता से अनिवार्य रूप से टीका लगाने,नियमित रूप से मास्क पहनने,भीड़ से बचने,निश्चित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने,शारीरिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करने,सेनेटाइजर का प्रयोग करने,स्वच्छता बनाये रखने एवं बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श करने का अनुरोध किया जा रहा है।आज प्रातः शहर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते हुये अति.पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटेल ने जन सामान्य से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते रहने एवं प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर श्रीमती सरिता साहू,श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्रीमती अंकुर शुक्ला,श्रीमती पूरणेश डडसेना,ए के प्रसाद,जावेद अली ज़ैदी,राजेश पराते,शुभम साहू,देवेन्द्र चावला,अंकुर शुक्ला, मनीष पटेल,हेमलाल पटेल,दुर्गेश साहू सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के संचालन में आज जागरूकता रथ ने मालवीय रोड, बूढ़ापारा,कालीबाड़ी,टिकरापारा,संजय नगर,संतोषी नगर,डूंडा,बोरिया,पुरानी बस्ती,लाखे नगर,मठपारा,सदर बाजार,नयापारा,फाफाडीह,गुढ़ियारी,स्टेशन रोड,तेलघानी नाका, पचपेड़ी नाका, राजातालाब, सिविल लाइन,राजेन्द्र नगर,कटोरा तालाब,श्याम नगर सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया।प्रत्येक स्थान पर आम जनता से सीधे संवाद स्थापित किया गया।आम जनता ने अनलॉक के दौर में बढ़ती लापरवाही एवं उसके संभावित खतरों को महसूस किया तथा नियमो के पालन का वचन दिया।कल 22 जून को भी रथ का भ्रमण जारी रहेगा ।