कृषि विभाग की निष्क्रियता के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रहा है धान बीज..
कृषि विभाग की निष्क्रियता के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रहा है धान बीज.. बालोद गुरूर. जिले के गुरूर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में धान बीज के नाम पर सजने लगा है बाजार. रिसर्च. प्रमाणित. हाई ब्रिड के नाम पर किसानो को बेहतर क्वालिटी के नाम पर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते बिना अनुमति कई दुकान चल रहा है. धान बीज के साथ साथ कृषि दवाई एवं खाद की भी कालाबाजारी होने की संभावना बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में रवि फसल के समय कुछ कंपनियों द्वारा नर नारी धान के नाम पर किसानो से भारी छलावा किया गया. पढ़ते रहिए अगले अंक में प्रकाशित होगा पूरा पूरा ख़बर…