बढ़ता खतरा फिर भी लापरवाही, बिना मास्क मनरेगा मजदूरी का कार्य जारी ..गुरुर ब्लॉक के ग्राम बडभूम की पढ़िए पूरी खबर…

0
Spread the love

बढ़ता खतरा फिर भी लापरवाही, बिना मास्क मनरेगा मजदूरी का कार्य जारी ..गुरुर ब्लॉक के ग्राम बडभूम की पढ़िए पूरी खबर बालोद–वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही आज गुरुर ब्लॉक के ग्राम बडभूम मै रोज़गार गारंटी का कार्य चल रहा है वही मजदूर मास्क नही पहने हुए थे एवं सोसियल डिस्टेंस का जम कर धज्जियां उड़ाई गई। वर्तमान वैश्विक गंभीर महामारी के चलते शासन प्रशासन के नियमो का उलंघन किया जा रहा है। जब मीडियाकर्मियों ने सेल फोन के माध्यम से ग्राम पंचायत बडभूम के सरपंच शिवम कुरेटी सर जी से जानकारी पूछा की सर आपके गांव में रोजगार गारंटी चल रहा जहां मजदूर बिना मास्क पहने के है तो गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बडभूम के सरपंच शिवम कुरेटी जी ने मीडियाकर्मियों से कहा की मैं मजदूरों को कई बार समझाइश दे चुका हु लेकिन मजदूर मेरा बात नहीं मानते में क्या करूं ? गांव के ग्रामीण बिना मास्क लगाए रहते है एवं गांव में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते ऐसा क्यों ? गांव के जनप्रतिनिधि कमजोर होने का कारण सामने आ रहा गांव के जनप्रतिनिधि गांव में ध्यान नही देंगे तो गांव कैसे सुधरेगा। मीडियाकर्मियों ने जब कभी ग्राम पंचायत बडभूम के सरपंच शिवम कुरेटी जी को सेल फोन के माध्यम से सूचना देने का प्रयास किया करते है तो वह मीडियाकर्मियों का फोन कभी नहीं उठाते क्यों ? गुरुर ब्लॉक के ग्राम बडभूम में रोजगार गारंटी का कार्य चल रहा है जहां सूचना बोर्ड अभी तक नही लगा है क्यों ? बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ बालचरण साहू की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed