अवैध शराब के परिवहन करते 2 आरोपी को किया गया गिरफ्तार..थाना डौण्डीलोहारा की कार्यवाही

0
Spread the love

अवैध शराब के परिवहन करते 2 आरोपी को किया गया गिरफ्तार.. थाना डौण्डीलोहारा की कार्यवाही बालोद.. आज दिनांक 10.06.2021 को देशी मंदिरा प्लेन शराब अद्धी 27 नग 10.125g बल्क लीटर कीमती 4,320 रूपये देशी मंदिरा प्लेन शराब पौव्वा 168 नग 30.240 बल्क लीटर कीमती 13,440 रूपये परिवहन में प्रयुक्त स्कुटी काला ग्रे रंग का होण्डा ग्रेजिया क्रमांक सी.जी.-24-पी.-7643 जप्त कीमती करीबन 50,000 रूपये कुल जुमला कीमती 67,760 रूपये नाम आरोपी (1) खेमलाल सिन्हा पिता श्री कुंजीलाल सिन्हा उम्र 25 वर्ष ग्राम भेंडी वार्ड क्रमांक 01 थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ0ग0) (2) मनीष साहू पिता श्री रामदास साहू उम्र 25 वर्ष डौण्डीलोहारा वार्ड क्रमांक 11 थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ0ग0) श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा के दिशा निर्देश प्राप्त पर टीम तैयार कर जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब की मुहिम में आज दिनांक 09.01.2021 को अवैध शराब परिवहन करते देशी मदिरा प्लेन अद्धी 27 नग, व देशी मंदिरा प्लेन शराब पौव्वा 168 नग, कुल जुमला 40.365 बल्क लीटर कीमती 17760/- रूपये जप्त एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कुटी काला ग्रे रंग का होण्डा ग्रेजिया कमांक सी.जी.-24-पी.-7643 जप्त कीमती करीबन 50,000 रूपये को जप्त करने में सफलता मिली। जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि डौण्डीलोहारा गंजईडीह मार्ग तरफ से संजारी की ओर एक स्कुटी में 02 व्यक्ति सवार होकर आ रहे हैं। स्कुटी के सामने बोरी एवं पीछे बैठे व्यक्ति भी बोरी में भारी वस्तु रखे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर स्कुटी चालक खेमलाल सिन्हा पिता श्री कुंजीलाल सिन्हा उम्र 25 वर्ष, साकिन भेड़ी थाना डौण्डीलोहारा व पीछे बैठे व्यक्ति मनीष साहू पिता श्री रामदास साहू उम्र 25 वर्ष डौण्डीलोहारा वार्ड क्रमांक 11 थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ0ग0) का रहना बताया गवाहों के समक्ष स्कुटी कमांक सी.जी.-24-पी.-7643 को तलाशी लिया गया जो स्कुटी चालक खेमलाल एवं पीछे बैठे मनीष साहू के पास अलग-अलग प्लास्टिक के बोरी में रखे देशी मंदिरा प्लेन शराब अद्धी 27 नग 10.125 बल्क लीटर कीमती 4,320 रूपये, देशी मंदिरा प्लेन शराब पौव्वा 168 नग 30.240 बल्क लीटर कीमती 13,440 रूपये, जुमला 40.365 बल्क लीटर कीमती 17760/- एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कुटी काला ग्रे रंग का होण्डा ग्रेजिया क्रमांक सी.जी. -24-पी.-7643 को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्रमांक 103/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा निरीक्षक मनीष शर्मा से दिशानिर्देश प्राप्त कर सउनि गौकरण भंडारी आरक्षक 132 देवेन्द्र भंडारी, आरक्षक 306 डोमेन्द्र बघेल का सराहनीय योगदान रहा । बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed